Latest Choori Set Designs: अपनी ड्रेस के हिसाब से चुनें, चूड़ी के ये 5 लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स
Latest Choori Set Designs: अपनी ड्रेस के हिसाब से चुनें, चूड़ी के ये 5 लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Thursday, February 27, 2025
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Latest Choori Set Designs: आज हम आपके लिए चूड़ी के कई ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिनसे आप लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. आइए देखें लेटेस्ट चूड़ी डिजाइ्न्स.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Latest Choori Set Designs: महिलाओं को सजना-संवरना बेहद पसंद होता है, फिर चाहे कोई त्योहार हो या फिर कोई शादी फंक्शन. भारत की महिलाएं हर मौके पर सबसे ज्यादा एथनिक आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं. लेकिन अगर कपड़ों को ठीक से स्टाइल न किया जाए तो लुक खराब दिखने लगता है. इंडियन लुक को कंप्लीट करने में मेकअप और चूडियां अहम भूमिका निभाती हैं. ऐसे में लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए सही डिजाइन की चूड़ियां भी जरूरी होती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए चूड़ी के कई ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिनसे आप लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. आइए देखें लेटेस्ट चूड़ी डिजाइ्न्स.
हैवी लाक कड़ा सेट (Heavy Lock Kada Set)

Latest Choori Set Designs
सदियों से लाक कड़े भारतीय ज्वेलरी का हिस्सा रहे हैं. अगर आप रजवाड़ा लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो एथनिक वियर के साथ हैवी लाक कड़ा सेट बेस्ट ऑप्शन है. लाल कड़े स्टोन, कुंदन और मेटल की चूड़ियों के साथ भी बहुत खूबसूरत दिखते हैं. अच्छी बात ये है कि बाजार में आपको लाल कड़ों की ढेरों वैराइटीज आसानी से देखने को मिल जाती हैं. अगर आप हाथों को एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो लाल कड़े पहन सकती हैं.
लाल गोटा चूड़ी सेट (Red Gota Bangle Set)

Latest Choori Set Designs
अगर आप लुक में ट्रेडिशनल टच बनाए रखना चाहती हैं तो लाल कलर का गोटेदार चूड़ी सेट परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. ऐसे चूड़ी डिजाइन्स में गोल्डन गोटा वर्क लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है. ऐसे चूड़ी सेट लाल लहंगा और साड़ी के साथ बेहद शानदार दिखते हैं. अगर आप चाहें तो करवा चौथ, मेहंदी सेरेमनी या फिर हल्दी फंक्शन में भी ऐसी चूड़ियां पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Velvet Outfits: शादी फंक्शन में दिखेंगी एकदम रॉयल, पहनें ऐसे 5 Stylish वेलवेट आउटफिट्स
गोल्डन चूड़ी सेट (Golden Bangle Set)

Latest Choori Set Designs
गोल्डन चूड़ियां हर तरह के ट्रेडिशनल वियर के साथ बेहद खूबसूरत लुक देती हैं. फिर चाहे लहंगा हो, साड़ी हो या फिर कोई सूट, गोल्डन चूड़ियां हर लुक को क्लासी बनाने का काम करती हैं. इसमें स्टोन और कुंदन चूड़ियों से लेकर प्लेन चूड़ियां तक शामिल हैं. ऐसे चूड़ी सेट त्योहारों से लेकर शादी और पार्टी में भी बेहद शानदार लुक देते हैं.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
ऑक्सीडाइज्ड चूड़ी सेट (Oxidised Bangle Set)

Latest Choori Set Designs
इन दिनों ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का क्रेज बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर आम लड़कियों में भी खूब देखने को मिल रहा है. ऐसे चूड़ी डिजाइन्स लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी टच देने का काम करते हैं. खासकर, वर्किंग वुमन और कॉलेज गर्ल्स के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी बेस्ट ऑप्शन है. ऐसी चूड़ियों को इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, सिंपल सलवार सूट और कुर्ता-प्लाजो के साथ आसानी से स्टाइल की जा सकती हैं.
पर्सनलाइज्ड चूड़ी सेट (Personalised Bangle Set)

Latest Choori Set Designs
कस्टमाइज्ड ज्वेलरी का चलन आजकल खूब बढ़ता जा रहा है. अगर आप किसी खास ऑकेजन के लिए चूड़ी सेट बनवा रही हैं तो इसमें आप कोई खास मैसेज, अपना नाम या फिर अपने पार्टनर का नाम भी लिखवा सकती हैं. ऐसे चूड़ी सेट आपको स्पेशल फील कराने के साथ ही यूनीक लुक देने का भी काम करेंगे. इस तरह की चूड़ियां बनवाकर आप किसी को भी गिफ्ट भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।