Special Coverage
SIR की चर्चा, घुसपैठियों पर सिधा वार – अमित शाह का बड़ा बयान
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, September 17, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) पार्टी चुनाव जीतने के लिए घुसपैठियों के वोट पर निर्भर रहती है और अब तो "घुसपैठिया बचाओ यात्रा" तक निकाल रही है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा (BJP) के ‘SIR’ अभियान (मतदाता सूची शुद्धिकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा प्रयास) का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था की पवित्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. शाह ने दावा किया कि भाजपा (BJP) ही वह पार्टी है जो घुसपैठ को रोककर देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा कर सकती है.
अमित शाह के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है. जहां भाजपा इसे देशहित से जुड़ा मुद्दा बता रही है, वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे जनता को गुमराह करने और ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया है.
मोदी सरकार ने पूरे किए दशकों पुराने सपने, विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चाहे देश की सीमाओं की सुरक्षा हो, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब देना हो, प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ संकल्प के साथ हर चुनौती का सामना किया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, “वर्षों से हम सब चाहते थे कि राम मंदिर बने. राहुल बाबा भाजपा का मजाक उड़ाते थे और कहते थे ‘मंदिर वहीं बनाएंगे क्योंकि तारीख नहीं बताएंगे’. आज मंदिर बन गया है, रामलला विराजमान हो गए हैं और पूरे विश्व में उत्सव का माहौल है.”
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य निर्माण किया और सोमनाथ मंदिर को फिर से सोने से मढ़ने की प्रक्रिया भी शुरू की. शाह ने कहा, “जो मुद्दे दशकों से लंबित थे, मोदी जी ने उन्हें पल भर में सुलझा दिया और देशवासियों के विश्वास को मजबूत किया.”
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’, अमित शाह ने किया 1600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस मौके पर शाह ने 1600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश का हर नागरिक और विश्वभर में बसे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और राष्ट्र सेवा में निरंतर योगदान की कामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति का जीवन और व्यक्तित्व माँ भारती की सेवा में समर्पित हो, उनके जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है.”
- शाह ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है. इस दौरान समाजसेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और गरीबों की सहायता से जुड़ी कई गतिविधियाँ चलाई जाती हैं. गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी ने पूरा किया दशकों का सपना, 2027 तक भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता वर्षों से अनुच्छेद 370 को हटाने की इच्छा रखते थे, लेकिन यह कैसे संभव होगा, इस पर संदेह रहता था. शाह ने कहा, “जब देश ने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री चुना, तब उन्होंने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर कश्मीर को वास्तव में भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया.”
शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्षों तक काम करने के दौरान उन्होंने देखा है कि मोदी ही ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली और अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है. अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “मनमोहन सिंह जिस 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ गए थे, वह मोदी जी के नेतृत्व में आज चौथे स्थान पर पहुँच चुकी है. दिल्ली वालों, तैयार रहो, 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”
ये भी पढ़ें:- तेजस्वी को नहीं है कोई कंफ्यूजन, मगर ये कहा NDA के नेताओं ने