Special Coverage
डोनाल्ड ट्रंप ने PM Modi को जन्मदिन पर यूं दी बधाई, कह दी ये बड़ी बात
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, September 17, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर उन्हें बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया. मोदी और ट्रंप के बीच हुई इस बातचीत को भारत-अमेरिका संबंधों में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
Donald Trump wishes PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जिन्हें देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिना जाता है, आज 75 वर्ष के हो गए हैं. इस खास मौके पर न सिर्फ देश के राष्ट्रपति, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी बल्कि दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्षों ने भी शुभकामनाएं दीं. खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किया गया फोन कॉल सुर्खियों में है. दोनों नेताओं की यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत-अमेरिका रिश्तों में खटास की बातें सामने आ रही थीं. इसे द्विपक्षीय संबंधों में नए सिरे से संवाद की पहल माना जा रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी बधाई
दरअसल, आज पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाई के कई संदेश मिले. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा डोनाल्ड ट्रंप को लेकर है. उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया.
गौर करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों में कुछ खटास आई थी. पीएम मोदी और ट्रंप के व्यक्तिगत संबंधों में भी दूरी देखने को मिली थी. ऐसे में ट्रंप का मोदी को जन्मदिन की बधाई देना दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से सकारात्मक माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें :- फिर गूंजा नशामुक्त भारत का संकल्प, अमित शाह ने दी कड़ी चेतावनी