डोनाल्ड ट्रंप ने PM Modi को जन्मदिन पर यूं दी बधाई, कह दी ये बड़ी बात

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, September 17, 2025

Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025

Donald Trump wishes PM Modi जन्मदिन पर शुभकामनाएं संदेश.
Donald Trump wishes PM Modi जन्मदिन पर शुभकामनाएं संदेश.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर उन्हें बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया. मोदी और ट्रंप के बीच हुई इस बातचीत को भारत-अमेरिका संबंधों में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025

Donald Trump wishes PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जिन्हें देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिना जाता है, आज 75 वर्ष के हो गए हैं. इस खास मौके पर न सिर्फ देश के राष्ट्रपति, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी बल्कि दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्षों ने भी शुभकामनाएं दीं. खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किया गया फोन कॉल सुर्खियों में है. दोनों नेताओं की यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत-अमेरिका रिश्तों में खटास की बातें सामने आ रही थीं. इसे द्विपक्षीय संबंधों में नए सिरे से संवाद की पहल माना जा रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी बधाई 

दरअसल, आज पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाई के कई संदेश मिले. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा डोनाल्ड ट्रंप को लेकर है. उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. 

गौर करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों में कुछ खटास आई थी. पीएम मोदी और ट्रंप के व्यक्तिगत संबंधों में भी दूरी देखने को मिली थी. ऐसे में ट्रंप का मोदी को जन्मदिन की बधाई देना दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से सकारात्मक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें :- फिर गूंजा नशामुक्त भारत का संकल्प, अमित शाह ने दी कड़ी चेतावनी

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें