पीएम मोदी की 5 देशों की यात्रा से क्या मिला, जानें किन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान

पीएम मोदी की 5 देशों की यात्रा से क्या मिला, जानें किन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, July 10, 2025

Last Updated On: Thursday, July 10, 2025

Modi Foreign Tour 2025: 5 देशों की यात्रा, किन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान और भारत को क्या लाभ हुआ, जानिए इस खास दौरे की पूरी जानकारी.
Modi Foreign Tour 2025: 5 देशों की यात्रा, किन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान और भारत को क्या लाभ हुआ, जानिए इस खास दौरे की पूरी जानकारी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 देशों की अपनी आठ-दिवसीय विदेश यात्रा पूरी कर ली है और भारत लौट आए हैं. यह यात्रा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चली. इस यात्रा में घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया शामिल थे. पिछले एक दशक में उनकी यह सबसे लंबी राजनयिक यात्रा थी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, July 10, 2025

Modi Foreign Tour 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा के बाद गुरुवार (10 जुलाई) को भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी की यह यात्रा सफल रही है. इस दौरे का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भारत की स्थिति को सुदृढ़ करना था. 

भारत के सबसे सक्रिय नेताओं में से एक पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने पांच देशों की अपनी यात्रा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अब तक 17 विदेशी संसदों में भाषण दिए, जो कांग्रेस के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कुल रिकॉर्ड के बराबर है. उन्होंने यह उपलब्धि जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया में दिए हाल ही के भाषणों के साथ हासिल की है. इस वैश्विक सक्रियता से पता चलता है कि पीएम मोदी भारत के सबसे सक्रिय नेताओं में से एक हैं.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्रियों ने कई दशकों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जिनमें मनमोहन सिंह ने सात बार, इंदिरा गांधी ने चार बार, जवाहरलाल नेहरू ने तीन, राजीव गांधी ने दो और पी.वी. नरसिम्हा राव ने एक बार भाषण दिया था.

पीएम मोदी ने सिर्फ एक दशक से अधिक समय में यह संख्या हासिल कर ली, जो भारत के कूटनीतिक दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाता है. उनकी हाल की यात्रा न केवल अफ्रीका और कैरिबियन देशों के साथ भारत के नए संबंधों को दर्शाती है, बल्कि ग्लोबल साउथ में भारत की आवाज की गूंज को भी उजागर करती है.

4 देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित पीएम मोदी 

पीएम मोदी को घाना में ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया, जो 30 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी. इसके अलावा, ब्राजील ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से नवाजा. पिछले शुक्रवार को पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ सम्मान से सम्मानित किया गया था. वे यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नेता बने हैं.

प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से भी सम्मानित किया गया था. यह पीएम मोदी का 27वां वैश्विक सम्मान है, जो इस पांच देशों की यात्रा के दौरान मिला था.

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में संसद को किया संबोधित 

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में उन्होंने भारतीयों के आगमन के 180 साल पूरे होने के उत्सव के दौरान संसद को संबोधित किया था. उन्होंने अपने संबोधन में विकासशील देशों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन का जिक्र किया था. त्रिनिदाद एंड टोबैगो में वे 1968 में भारत द्वारा तोहफे में दी गई स्पीकर की कुर्सी के सामने खड़े थे, जिसे उन्होंने समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली दोस्ती का प्रतीक बताया.

नामीबिया की संसद में पीएम मोदी की गूंज 

नामीबिया की संसद ने उनसे लोकतांत्रिक मूल्यों, तकनीकी साझेदारी और स्वास्थ्य व डिजिटल बुनियादी ढांचे में साझा आकांक्षाओं के बारे में बात की थी. नामीबिया की संसद में जब उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला तो उस दौरान पार्लियामेंट रूम “मोदी, मोदी” के नारे से गूंज उठा था. यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं है बल्कि यह वैश्विक कूटनीति के क्षेत्र में भारत के बढ़ते रसूख को दर्शाता है.

पीएम मोदी को इन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान 

देश सम्मान का नाम
सऊदी अरब ऑर्डर ऑफ किंग अब्दुलअजीज अल सऊद
संयुक्त अरब अमीरात ऑर्डर ऑफ जायेद
रूस ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू
ब्राजील ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस
घाना ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना
मालदीव ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन
बहरीन किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रिनेसां
अमेरिका लीजन ऑफ मेरिट
साइप्रस ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस थर्ड
मॉरिशस ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन
कुवैत ऑर्डर मुबारक अल कबीर
गुयाना ऑर्डर ऑफ द फ्रीडम
नाइजीरिया ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द फेडरल रिपब्लिक
डोमिनिका डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
ग्रीस ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर
फिलिस्तीन ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन
अफगानिस्तान स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान
मिस्र ऑर्डर ऑफ द नाइल
नामीबिया ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविट्सकिया मिरेबिलिस
त्रिनिदाद व टोबैगो ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो
पलाऊ एबाकल अवॉर्ड
पापुआ न्यू गिनी ऑर्डर ऑफ लोगोहू
फिजी कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी
भूटान ऑर्डर ऑफ द द्रुक ग्यालपो
तिमोर-लेस्ते ग्रैंड ऑर्डर ऑफ तिमोर-लेस्ते

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें