Assembly Election News
Maharashtra Election 2024 : सियासी पारे को और अधिक गर्म करेंगे भाजपा के ये स्टार प्रचारक
Maharashtra Election 2024 : सियासी पारे को और अधिक गर्म करेंगे भाजपा के ये स्टार प्रचारक
Authored By: सतीश झा
Published On: Saturday, October 26, 2024
Updated On: Saturday, October 26, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माने लगा है। कांग्रेस ने आज शनिवार को अपने 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कुछ ही समय बाद, बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची का ऐलान कर दिया।
बीजेपी की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (Union Minister JP Nadda), अमित शाह (Amit Shah), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma), और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) सहित 40 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। इस चुनावी महासंग्राम में दोनों दल अपनी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं, और नेताओं की यह सक्रियता आगामी चुनावों में माहौल को और भी रोचक बनाने वाली है।
ये सभी प्रमुख नेता विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों के बाद भाजपा (BJP) शासित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं, जिसमें सबसे पहले योगी आदित्यनाथ का नाम है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें स्थान पर है। स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष 15 में केवल दो ही नेता महाराष्ट्र से हैं—नितिन गडकरी जो पांचवें स्थान पर हैं और देवेंद्र फडणवीस जो 15वें स्थान पर हैं।
कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharastra Assembly Election) के लिए शनिवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले को भी उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। यह सूची कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के एक दिन बाद जारी की गई।
वहीं, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, “पार्टी ने मुझे उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) और शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी है… मैं इस (समाजवादी पार्टी को दी जाने वाली सीटों) के संबंध में आज पवार साहब (शरद पवार) से मुलाकात करूंगा।