Assembly By-Elections 2024 : यूपी, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने किया बदलाव

Assembly By-Elections 2024 : यूपी, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने किया बदलाव

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, November 4, 2024

election commission

चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है। पहले 13 नवंबर को निर्धारित मतदान अब 20 नवंबर को होगा।

इस बदलाव का कारण त्यौहारों का समय होना बताया जा रहा है, जिसके चलते चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है। आयोग ने उन सभी मांगों पर ध्यान दिया था, जिनमें कहा गया था कि उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया जाए ताकि मतदाता अपने त्योहारों का पालन कर सकें और मतदान में भाग ले सकें। कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग के इस निर्णय पर सवाल भी उठाए हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि यह निर्णय मतदाताओं की सुविधा और अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। अब उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जिससे नागरिक बेहतर तरीके से अपने मतदान अधिकार का उपयोग कर सकें।

कांग्रेस नेता ने उठाए तारीखों के बदलाव पर सवाल

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उपचुनाव के पुनर्निर्धारण पर कहा, “क्या जब तारीख तय कर रहे थे तब अवकाश का पता नहीं था? त्यौहार पहले से तय होते हैं। उपचुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने वाली है, इसलिए वह चिंतित है और चुनाव आयोग भाजपा का पूरा समर्थन कर रहा है, उनके हिसाब से तारीख तय कर रहा है… यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान है… जो सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव का शोर मचाती है, क्या वह ऐसे चुनाव कराएगी, उपचुनाव तो एक साथ करा नहीं पा रहे और एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कर रहे हैं…”

कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई :सांसद डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं न कहीं हलचल मची हुई है… हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है।”

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें