Voting Day 2024 : सुबह से ही जारी है मतदान, महाराष्ट्र – झारखंड में बूथों पर दिख रहा है लोगों में उत्साह

Voting Day 2024 : सुबह से ही जारी है मतदान, महाराष्ट्र – झारखंड में बूथों पर दिख रहा है लोगों में उत्साह

maharastra jharkhand voting
maharastra jharkhand voting

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोनों राज्यों में मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। इस बार शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस जैसे बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने गढ़ को सुरक्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

सेलिब्रेटी कर रहे हैं वोट करने की अपील

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा, “लोकतंत्र में मतदान करना हमारा मूलभूत अधिकार है। हमको वोट किसी भी स्थिति में करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।”

फिल्म निर्देशक सुभाष घई (Film Director Subhash Ghai) ने कहा, “मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी। मतदान जरूर करें… मैं उन लोगों को मतदान दूंगा जो महाराष्ट्र के विकास के साथ-साथ यहां के बच्चों का भी कल्याण करें।”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “आज लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद फिर एक बार भारत और महाराष्ट्र का भाग्य तय करने का दिन आ गया है। आज सुबह से ही मैं देख रहा था कि लोग किस प्रकार से उत्तर मुंबई में मतदान कर रहे हैं और मुझे खुशी है कि लोग भारी संख्या में बाहर आए हैं और मतदान कर रहे हैं… चुनाव आयोग ने इस बार बहुत अच्छी व्यवस्था की है… किसी को असुविधा नहीं हो रही है… मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार 60% से अधिक वोटिंग होगी… ये वोट मात्र वोट नहीं है। हमारे आने वाले 5 वर्ष के भविष्य के आप शिल्पकार बनने वाले हैं… मैं सभी से अपील करता हूं कि आप अवश्य वोट डालने जाएं…”

वोट डालने के बाद अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा (Actress Genelia D’Souza) ने कहा, “हर किसी को वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं…”

महाराष्ट्र की समझदार जनता जवाब देगी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा, “मैं ऐसी सभी ताकतों की घोर निंदा करता हूं जो धर्म, जाति या भाषा के आधार पर समाज को बांटते हैं। महाराष्ट्र की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी… ऐसे सभी लोग जो समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, इन सभी राजनीतिज्ञों को महाराष्ट्र की समझदार जनता जवाब देगी।”

भाजपा संवैधानिक व्यवस्था को नहीं मानती

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। मतदान के जो रुझान आ रहे हैं, उसके आधार पर राज्य में कांग्रेस के ही सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनकर आएंगे… कल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे बांटते हुए पकड़े गए… उनका कहना है कि वे चिट्ठी बांटने गए हैं। इसका अर्थ तो ये है कि उनके पास कार्यकर्ता खत्म हो गए हैं… भाजपा संवैधानिक व्यवस्था को नहीं मानती…”

झारखंड: दूसरे चरण में मतदान

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 81 में से 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बार झारखंड में इंडिया ब्लॉक (India Alliance) और एनडीए (NDA) के बीच सीधा मुकाबला है। मतदाता अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को चुनने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है आधी आबादी

गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने कहा, “मैं अपनी जीत को लेकर इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है… इतने कम कार्यकाल में मैंने यदि इतना काम किया है तो 5 साल के समय में मैं और काम करूंगी… पहले चरण में जो मतदान हुआ इससे समझा जा सकता है कि हमारी आधी आबादी हमें(JMM) खासकर हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है।”

नतीजे कब आएंगे?

दोनों ही राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी, जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं ने किसे सत्ता की कुर्सी सौंपी है। इन चुनावों में न केवल राज्यों की राजनीति बल्कि राष्ट्रीय राजनीतिक समीकरणों पर भी असर पड़ने की संभावना है।

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें