राहुल गांधी पर यूं नहीं किया चिराग पासवान ने जुबानी हमला, विदेश जाकर क्यों कांग्रेस नेता बोलते हैं ऐसी बातें

राहुल गांधी पर यूं नहीं किया चिराग पासवान ने जुबानी हमला, विदेश जाकर क्यों कांग्रेस नेता बोलते हैं ऐसी बातें

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, September 10, 2024

Updated On: Tuesday, September 10, 2024

rahul gandhi and chirag paswan

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। मायावती के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। चिराग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आरक्षण समाप्त करना तो दूर, सोचना भी अपराध है राहुल गांधी जी।"

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने कहा, “आज राहुल गांधी के बयान से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस चाहती है, और उनकी प्राथमिकताओं में यह शामिल है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए।”

चिराग ने जोर देते हुए कहा कि संवैधानिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा, “आरक्षण को समाप्त करना तो दूर, कोई उस प्रावधान से छेड़छाड़ करने की भी नहीं सोच सकता। यह देश के सामाजिक ताने-बाने और समानता के सिद्धांतों के खिलाफ है।”

इससे पहले, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की थी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरक्षण का विरोध करने वाली कांग्रेस की असली मानसिकता सामने आ गई है।

जबतक मैं,  मेरी पार्टी है, तब तक न तो आरक्षण को कोई खतरा है और न ही संविधान को

चिराग पासवान ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जबतक मैं, और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) है तबतक न तो आरक्षण को कोई खतरा है और न ही संविधान को। कांग्रेसी मानसिकता वाले लोग जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बयानों का इस्तेमाल करते आए हैं। आरक्षण का मुद्दा कांग्रेस का चुनावी जुमला है, जिससे हम सबको सावधान रहने की जरूरत है। केंद्र में लंबे अरसे तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ना तो जातीय जनगणना करा पाई और ना ही ओबीसी आरक्षण को ही लागू कर पाई। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की सोच शुरू से आरक्षण विरोधी रही है। आरक्षण समाप्त करने की साजिश का दोषारोपण ये दूसरों पर करते हैं, जबकि हकीकत यह है कि ये मानसिकता इन लोगों की ही है। दोनों गठबंधनों में कितना फर्क है कि एक ओर नेता प्रतिपक्ष आरक्षण समाप्त करने की सोच रखते हैं तो दूसरी तरफ एनडीए के सर्वमान्य नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण के सभी प्रावधान को वैसे ही लागू रखने के लिए कृतसंकल्प हैं।

ये भी पढ़े: राहुल गांधी के बयान पर फिर मचा घमासान, विदेश में जाकर ही क्यों फिसलती है उनकी जुबान

बसपा नेता मायावती ने भी राहुल को सुनाई खरी-खरी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि कांग्रेस वर्षों से आरक्षण को खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है। मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट किए। पूर्व सीएम मायावती ने कहा केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी। उन्होंने कहा अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी (Rahul Gndhi) के इस नाटक से भी सतर्क रहें, जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC) का आरक्षण खत्म कर देंगे।

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें