राहुल गांधी के बयान पर फिर मचा घमासान, विदेश में जाकर ही क्यों फिसलती है उनकी जुबान

राहुल गांधी के बयान पर फिर मचा घमासान, विदेश में जाकर ही क्यों फिसलती है उनकी जुबान

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, September 9, 2024

Updated On: Monday, September 9, 2024

Rahul Gandhi texax speech

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बार फिर विदेश में दिए गए बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है। हाल ही में राहुल गांधी ने अपने यूरोप दौरे के दौरान भारतीय राजनीति और देश की स्थिति को लेकर कुछ बयान दिए, जो अब विवादों का कारण बन गए हैं। विपक्षी दलों ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह हमेशा विदेश में जाकर ही भारत के खिलाफ बोलते हैं और इससे देश की छवि को नुकसान पहुंचता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी में दिए अपने हालिया बयान में कहा है कि भारत में बीजेपी (BJP) या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से किसी को डर नहीं लगता, और यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी या कांग्रेस पार्टी की नहीं है, बल्कि भारत के उन सभी लोगों की है जिन्होंने लोकतंत्र का अनुभव किया है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भारतीय लोकतंत्र और उसकी मजबूती की सराहना की और इसे भारतीय जनता की साझी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि यह एक संकेत है कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है और लोग अपने अधिकारों को लेकर सजग हैं।

इस दौरान, राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा। उन्होंने RSS की आलोचना करते हुए कहा कि यह संगठन भारतीय समाज की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उनके अनुसार, RSS का दृष्टिकोण देश की सामाजिक और राजनीतिक समरसता को खतरे में डालता है।

राहुल गांधी का यह बयान अमेरिकी विश्वविद्यालय में दिए गए उनके भाषण का हिस्सा था, जो अब भारतीय राजनीति में एक नई बहस का विषय बन गया है। उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही हैं, जहां कुछ ने उनकी बातों का समर्थन किया है, वहीं कुछ ने इसे भारतीय लोकतंत्र और वर्तमान सरकार के प्रति अनादर के रूप में देखा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की जुबान हमेशा विदेश जाकर ही क्यों फिसलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का यह रवैया देश की अस्मिता और गौरव को ठेस पहुंचाने वाला है। ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को बार-बार विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने की आदत हो गई है और वह इस तरह के बयानों से सस्ती लोकप्रियता बटोरना चाहते हैं।

चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं। आपके समय में रक्षा क्षेत्र में आयात ज्यादा था। अब हम निर्यात कर रहे हैं, आपके समय में निर्यात केवल 19 लाख करोड़ रुपये का था और अभी निर्यात 75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इससे पता चलता है कि देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ रही है… आप(राहुल गांधी) विपक्ष के नेता होने के बावजूद चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं। जो कोई भी विदेश में भारत को गाली देता है, मेक इन इंडिया को गाली देता है, बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग को गाली देता है, वो देश का दुश्मन होगा, वो विपक्ष का नेता नहीं हो सकता।”

राहुल गांधी ने गलत परंपरा की शुरुआत की है : चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के टेक्सास में दिए बयान पर कहा, “…जिस तरह से राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत को बुरा-भला कहने की आदत डाली है, वह कहीं न कहीं गलत राजनीति की परंपरा की शुरुआत है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में हमेशा से मतभेद रहे हैं लेकिन अपने राजनीतिक मतभेदों को अपने निजी राजनीतिक फायदे के लिए विदेशी मंच पर जाकर अपने ही देश को बुरा-भला कहना ठीक नहीं है… आप नेता प्रतिपक्ष हैं, आप सरकार के सामने अपने सुझाव, अपनी चिंताएं भी रख सकते हैं लेकिन विदेश जाकर इस तरह भारत को बुरा-भला कहना ठीक नहीं है।”

कांग्रेस नेता ने ऐसे किया राहुल गांधी का बचाव

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के टेक्सास में दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Congress leader Pramod Tiwari) ने कहा, “राहुल गांधी वहां पर अपने विचार रखने के लिए गए हैं। ये तो सच्चाई है कि देश पिछले 10 सालों से सबसे बड़ी बेरोजगारी झेल रहा है और वो भाजपा की देन है। यह एक ऐतिहासिक, भौगोलिक और आंकड़ों की सच्चाई है। कुछ देशों में बेरोजगारी नहीं है, जिसका जिक्र भी राहुल गांधी ने किया है लेकिन राहुल गांधी ने नौजवानों की मौजूदा समस्या पर सभी का ध्यान खींचा है।

कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में लोकतंत्र और भारत की मूलभूत समस्याओं पर चिंता जताई थी, लेकिन भाजपा उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है।

भारत (India) और चीन (China) के संबंध क्यों खराब हुए

भाजपा नेता नलिन कोहली ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के टेक्सास में दिए गए बयान पर कहा, “राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता हैं। जब वह विदेश जाते हैं तो उन्हें सोचना चाहिए कि क्या वे जो कह रहे हैं वह पूरा सच है, क्या इससे भारत की छवि पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वे चीन की खूब तारीफ करते हैं लेकिन दुनिया में कभी इस बात की चर्चा नहीं करते कि भारत और चीन के संबंध क्यों खराब हुए। वे इतिहास, RSS की बात करेंगे लेकिन कभी यह नहीं कहेंगे कि भारत का इतिहास कितना स्वर्णिम था… योग भारत से आया, 150 से ज्यादा देश योग दिवस मनाते हैं लेकिन राहुल गांधी इस पर बोलते नजर नहीं आते। अगर राहुल गांधी भारत की छवि के बारे में बात करना चाहते हैं तो उन्हें पूरा पक्ष रखना चाहिए।

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें