Special Stories

  • Special Stories

    आज हाथियों का दिन है यानी विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) है। वर्ष 2012 से लगातार इसे मनाया जा रहा है, ताकि हाथियों के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाई जा सके। लेकिन जलवायु परिवर्तन के अलावा हाथी दांत की तस्करी के कारण अफ्रीका एवं एशिया के अलावा सवाना के जंगलों में मुख्य रूप से पाए जाने वाले हाथियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। भारत में भी स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। कुछ राज्यों को छोड़ दें, तो हाथियों की गिनती हुई ही नहीं है। ऐसा माना जाता है कि हाथी कभी भूलते नहीं हैं। यह उनकी याददाश्त शक्ति ही है, जो उन्हें अविश्वसनीय रूप से बुद्धिमान एवं पृथ्वी पर सबसे अधिक सामाजिक एवं रचनात्मक जानवरों में से एक बनाती है। लेकिन लगता है कि हम उन्हें भूल गए हैं। उनका जितना ध्यान रखा जाना चाहिए, वह नहीं रख पा रहे हैं।

  • पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में विरोध प्रकट करने का मामला हो या खुद मौज-मस्ती करने का काम हो। हर तरफ अति की जा रही है। भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के ज्ञाता भी अति से बचने की सलाह देते हैं। जानते हैं 'अति सर्वत्र वर्जयेत' श्लोक का सही अर्थ।

  • Special Stories

    एक्सिओम-4 मिशन के लिए भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को प्राइम पायलट के रूप में और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को बैकअप पायलट के रूप में चुना गया है।एक्सिओम-4 मिशन के लिए ISRO ने अमेरिका की एक्सिओम स्पेस इंक के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी अंतरिक्ष उड़ानों और अनुसंधान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को दर्शाती है।

  • Special Stories

    मां का दूध न सिर्फ बच्चे का बीमारियों से बचाव कर मजबूत बनाता है, बल्कि मां को भी वजन बढ़ने और टाइप 2 डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचाव कर स्वस्थ रखता है। 1-8 अगस्त तक वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया जा रहा है।

ताजा खबरें

खास आकर्षण