विदेशी धरती पर भारत की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में सबसे बड़ी

विदेशी धरती पर भारत की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में सबसे बड़ी

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, July 7, 2025

Last Updated On: Monday, July 7, 2025

भारत की विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत – एजबेस्टन टेस्ट
भारत की विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत – एजबेस्टन टेस्ट

भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराते हुए विदेशी जमीन पर अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. शुभमन गिल की कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, July 7, 2025

India biggest Test wins overseas: शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया. यह विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही. ऑस्ट्रेलिया के गाबा का घमंड तोड़ने वाली टीम इंडिया ने अब बर्मिंघम-एजबेस्टन का घमंड तोड़ दिया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरे सत्र में ही 271 रन पर सिमट गई और भारत ने 336 रन से मैच जीत लिया. आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट और मैच में कुल 10 विकेट लिए. 

इस मैच से पहले बर्मिंघम में भारतीय टीम ने आठ मैच खेले थे जिसमें सात में उसे हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. लेकिन गिल की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एजबेस्टन में इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

आइए, टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रनों के आधार पर भारत की सबसे बड़ी पांच जीत के बारे में जानते हैं.

336 रन बनाम इंग्लैंड

बर्मिंघम में 2-6 जुलाई 2025 के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सका. टीम इंडिया ने अगली पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में 271 रन पर समेट दिया.

318 रन बनाम वेस्टइंडीज

नॉर्थ साउंड में 22-25 अगस्त 2019 के बीच यह मुकाबला खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने 297 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 222 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने दूसरी पारी 343/7 के स्कोर पर घोषित की और वेस्टइंडीज को महज 100 रन पर समेटकर मैच जीत लिया.

304 रन बनाम श्रीलंका

 गाले में यह मैच 26-29 जुलाई 2017 के बीच खेला गया था. टीम इंडिया ने शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) की शानदार पारियों के दम पर 600 रन जड़ दिए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 291 रन पर सिमट गई. भारत ने दूसरी पारी 240/3 के स्कोर पर घोषित की और मेजबान टीम को 245 रन पर ऑल आउट कर दिया.

295 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

 22-25 नवंबर 2024 के बीच यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने महज 150 रन बनाए. सभी को लग रहा था कि मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में है, लेकिन मेजबान टीम की पहली पारी 104 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 487/6 पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर कर दिया.

279 रन बनाम इंग्लैंड

यह मैच लीड्स में 19-23 जून 1986 के बीच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 272 रन बनाए. इसके बाद उसने इंग्लैंड को 102 रन पर समेट दिया. भारत के पास पहली पारी के आधार पर शानदार लीड थी. उसने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाकर इंग्लैंड को 128 रन पर ऑल आउट किया.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें