Sports News
India vs Pakistan Live Streaming: कैसे फ्री में देखें भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच, यहां नोट करें सारी डिटेल
India vs Pakistan Live Streaming: कैसे फ्री में देखें भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच, यहां नोट करें सारी डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, February 23, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
Ind vs Pak Live Streaming: भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (23 फरवरी, 2025) को खेला जाएगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 24, 2025
India vs Pakistan Live Streaming ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. यह पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है. अगर पाकिस्तान की टीम रविवार का मुकाबला हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि भारत जीत के साथ आगे की ओर कदम बढ़ाएगा. इससे पहले वर्ष 2017 में अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी. पिछली बार यानी 8 साल पहले फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम की टक्कर हुई थी. टीम इंडिया को हराकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इस लिहाज से पाकिस्तान का हौसला बुलंद होना चाहिए, लेकिन पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की स्थिति बहुत मजबूत हुई है.
कितने बजे शुरू होगा मैच ?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 Schedule) के शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार दोपहर 2.30 बजे दुबई में शुरू होगा. एक ओर जहां पाकिस्तान टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उतरेगा तो भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए खेलेगा.
कहां देख सकेंगे मैच
IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मैच को भारत में जियोहॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा दर्शकों के लिए IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 टीवी चैनलों पर भी उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 India vs Pakistan: 5 प्वाइंट्स में जानें कुलदीप यादव से क्यों डरते हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी ?
कैसे देख सकेंगे जियोहॉटस्टार पर मैच
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए दोपहर 2 बजे टॉस होगा. दर्शक इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे. इस मैच को देखने के लिए फैन्स को सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा. ऐसे करने के बाद फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का मजा फ्री में ले सकते हैं.
कई भाषाओं/बोलियों में होगी कॉमेंट्री
इसके अलावा स्मार्ट टीवी पर भी वह इस मैच का आनंद ले सकते हैं. यहां भी जानना जरूरी है कि इस मुकाबले के दौरान फैन्स हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में कॉमेंट्री सुन सकेंगे. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक 1-1 मुकाबला खेला है. 19 फरवरी को हुए मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जबकि भारतीय टीम ने अपना आगाज शानदार तरीके से करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच को 6 विकेट से जीता है.
यह भी पढ़ें: Dream 11 Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले जानें कौन-किस पर भारी? चौंका देंगे आंकड़े