लिवरपूल ने फ्रैंकफर्ट के फॉरवर्ड एकिटिके को किया साइन, इतने मिलियन पाउंड में हुआ सौदा

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, July 24, 2025

Last Updated On: Thursday, July 24, 2025

Liverpool signs deal ने फ्रैंकफर्ट के फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके को साइन किया, ट्रांसफर डील हुई कई मिलियन पाउंड में.
Liverpool signs deal ने फ्रैंकफर्ट के फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके को साइन किया, ट्रांसफर डील हुई कई मिलियन पाउंड में.

प्रीमियर लीग लिवरपूल ने ट्रांसफर विंडो का प्रयोग करते हुए फ्रैंकफर्ट के स्टार स्ट्राइकर ह्यूगो एकिटिके को 79 मिलियन पाउंड में साइन किया है. लिवरपूल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. क्लब ने इस ट्रांसफर को अंतरराष्ट्रीय मंजूरी के अधीन बताया है, जबकि खिलाड़ी ने मेडिकल पास कर व्यक्तिगत शर्तों पर सहमति जताई है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, July 24, 2025

Liverpool Signs Deal: लिवरपूल एफसी ने एक और बड़ा धमाका करते हुए आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के फ्रांसीसी फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. करीब 79 मिलियन पाउंड के इस सौदे के साथ क्लब ने अपने नए मैनेजर आर्ने स्लॉट के अंडर एक और टॉप टैलेंट को जोड़ा है. एकिटिके ने बीते सीजन शानदार प्रदर्शन किया था.
लिवरपूल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया, “हमने फ्रैंकफर्ट के फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके के ट्रांसफर के लिए समझौता कर लिया, जो अंतरराष्ट्रीय मंजूरी के अधीन है.”

क्लब ने आगे बताया कि 23 वर्षीय एकिटिके ने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया और लिवरपूल के साथ व्यक्तिगत शर्तों पर सहमति बना ली. अब वह इस सप्ताह के अंत में एशिया के प्री-सीजन दौरे पर अपने नए साथियों के साथ हांगकांग जा सकेंगे.

केरकेज और फ्रिमपोंग ने भी किए साइन

लिवरपूल के नए मैनेजर आर्ने स्लॉट के तहत यह गर्मियों में चौथा बड़ा ट्रांसफर है. इससे पहले क्लब ने फ्लोरियन विर्ट्ज को करीब 110 मिलियन पाउंड में खरीदा था. उनके अलावा डिफेंडर मिलोस केरकेज और जरेमी फ्रिमपोंग को भी साइन किया गया.

23 वर्षीय फ्रांसीसी फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके, जो अटैक की किसी भी पोजीशन पर खेल सकते हैं, अब एनफील्ड का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 48 मैचों में 22 गोल किए और एक दर्जन से अधिक असिस्ट भी दिए.

ट्रांसफर विंडो में खर्च हुए इतने मिलियन पाउंड

लिवरपूल ने इस ट्रांसफर विंडो में अब तक 250 मिलियन पाउंड से ज्यादा खर्च कर दिए हैं. हालांकि, अगर लुइस डियाज का बायर्न म्यूनिख में ट्रांसफर 60 मिलियन पाउंड से ज्यादा में होता है, तो इसमें से कुछ की भरपाई मिलने की संभावना है.

इसके अलावा, डार्विन नुनेज के भी क्लब छोड़ने की संभावना है. वहीं, फेडेरिको कियेसा को टीम के एशिया टूर के प्री-सीजन स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह भी क्लब से बाहर जा सकते हैं.

लिवरपूल का समझौते को लेकर ऐलान

कुछ दिन पहले लिवरपूल ने यह ऐलान किया कि उन्होंने कई मजबूत दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के स्ट्राइकर ह्यूगो एकिटिके के ट्रांसफर पर समझौता कर लिया है.

सोमवार को क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया, “रेड्स और जर्मन टीम ने एक ट्रांसफर डील की, जिसकी कीमत 6.9 करोड़ पाउंड और 1 करोड़ पाउंड अतिरिक्त होने की बात कही जा रही है.”

एकिटिके ने चैंपियंस लीग में निभाई थी अहम भूमिका

23 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी एकिटिके मेडिकल जांच कराने और मैनेजर आर्ने स्लॉट की टीम के साथ लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप देने के लिए मर्सीसाइड पहुंच गए. शनिवार को फ्रैंकफर्ट के प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में एकिटिके बेंच पर रहे और मैदान में नहीं उतरे, क्योंकि उनके भविष्य को लेकर बातचीत जारी थी.

एकिटिके ने पिछले सीजन में सभी प्रतियोगिताओं में 48 मैचों में 22 गोल किए और अपनी टीम को चैंपियंस लीग में क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाई.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- कौन हैं अंशुल कंबोज, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मिला डेब्यू का मौका

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें