Sports News
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने
Authored By: अंशु सिंह (वरिष्ठ लेखिका और पत्रकार)
Published On: Saturday, October 19, 2024
Updated On: Saturday, October 19, 2024
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन एक नया इतिहास रच दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले वे पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने यह उपलब्धि सिर्फ 62 पारियों में हासिल की। उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनसे पहले भारतीय क्रिकेट के एक अन्य दिग्गज फारुख इंजीनियर ने 82 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
26 वर्षीय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिस तेजी से टेस्ट क्रिकेट में उभर कर सामने आए हैं, वह भारतीय क्रिकेट जगत में चर्चा का एक विषय बन चुका है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जिस तरह से उन्होंने भारतीय पारी को संभालते हुए इतिहास रचा, वह भी काबिले तारीफ है। ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। दिलचस्प ये भी है कि उनके करीब कोई दूसरा विकेटकीपर नहीं है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के क्विटन डिकॉक हैं, जिन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 14 छक्के लगाए हैं।
99 रन पर आउट हुए ऋषभ
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन ऋषभ शानदार पारी खेल रहे थे। वे धीरे-धीरे अपने 7वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी विलियम ओरूर्क (William O’Rourke) की एक गेंद पर वे आउट हो गए और शतक बनाने से चूक गए। इस तरह, पंत दुनिया के सिर्फ चौथे विकेटकीपर हैं, जो 99 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 105 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। पंत और सरफराज ने मिलकर चौथे विकेट के लिए कुल 177 रनों की साझेदारी की। इससे भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर लीड लेने में सफल हो गई।
2017 के बाद कोई विकेटकीपर शतक से चूका
वर्ष 2017 के बाद ऐसा हुआ है कि जब टेस्ट में कोई विकेटकीपर अपने शतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गया हो। वैसे, पंत सातवीं बार 90 से 99 के बीच आउट हुए हैं। इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 99 रन पर आउट हो गए थे। इनके अलावा, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, एमएस धोनी भी 99 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। ऋषभ पंत के अलावा टेस्ट मैचों में नर्वस नाइंटी के शिकार होने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, एमएस धोनी एवं वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है।
(हिंदुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)