Virat Kohli retirement update: विराट कोहली कब लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास? खुद कर दिया इस बात का खुलासा

Virat Kohli retirement update: विराट कोहली कब लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास? खुद कर दिया इस बात का खुलासा

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, March 10, 2025

Updated On: Monday, March 10, 2025

Virat Kohli retirement update: विराट कोहली कब लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास? खुद कर दिया इस बात का खुलासा
Virat Kohli retirement update: विराट कोहली कब लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास? खुद कर दिया इस बात का खुलासा

Virat Kohli retirement update: दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने अपनी रिटायर्टमेंट को लेकर हैरान और चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 10, 2025

Virat Kohli retirement update: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली (Virat Kohli) दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. पाकिस्तान और दुबई में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC champion trophy 2025 ) में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली 2008 की अंडर–19 क्रिकेट विश्व कप विजेता दल के कप्तान भी रह चुके हैं. सिर्फ 19 साल की उम्र में विराट कोहली ने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था. इस कड़ी में विराट ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें टी 20 खेलने का भी मौका मिला.

जून 2010 में खेला था टी-20 मुकाबला

दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने पहला टी 20 मैच जिम्बाब्बे के खिलाफ हारारे स्पोर्ट्स क्लब में 12 जून 2010 को खेला था. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे हैं कि विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा (Virat Kohli retirement update) कह सकते हैं. उन्होंने अपने ताजा बयान में एक संकेत भी दिया है. उन्होंने कहा कि जब आप जायें तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं.

8 साल तक के लिए टीम तैयार

विराट कोहली ने कहा कि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफियां जीतना ही नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वह खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो. यहां पर बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब कब्जाया. फाइनल में जीत के बाद उन्होंने कहा कि जब आप जायें तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो अगले आठ साल तक दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिये तैयार है.

सभी खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान दिया

विराट कोहली ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं. हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है. विराट कोहली ने खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कहा कि पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया । हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है. इस मौके पर विराट कोहली ने कहा कि शुभमन, श्रेयस, केएल और हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें