कौन हैं अंशुल कंबोज, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मिला डेब्यू का मौका

कौन हैं अंशुल कंबोज, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मिला डेब्यू का मौका

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, July 23, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने वाले 'Anshul Kamboj' कौन हैं? जानिए इस युवा गेंदबाज की क्रिकेट यात्रा, उपलब्धियों और उनके चयन की अहम वजहें.
मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने वाले 'Anshul Kamboj' कौन हैं? जानिए इस युवा गेंदबाज की क्रिकेट यात्रा, उपलब्धियों और उनके चयन की अहम वजहें.

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज इस समय सुर्खियों में हैं. रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेकर चर्चा में आए थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज एक किसान के बेटे हैं और उनकी कहानी प्रेरणादायक है. आईपीएल से लेकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट तक, अंशुल का सफर संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक नया सितारा उभर कर सामने आया है तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज. करनाल के एक किसान परिवार से आने वाले 24 वर्षीय अंशुल को शुरुआत में अर्शदीप सिंह के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन जल्द ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई. रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और जुनून का प्रतीक है. आइए जानते हैं इस युवा गेंदबाज की प्रेरक कहानी.

किसान परिवार से आते हैं अंशुल

6 दिसंबर 2000 को करनाल में जन्मे अंशुल किसान परिवार से आते हैं. फाजिलपुर गांव में उनके पिता उधम सिंह खेती करते हैं. अंशुल बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थे. क्रिकेट के प्रति उनके लगाव को देखते हुए परिवार ने सिर्फ छह साल की उम्र में ही उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवानी शुरू कर दी.

पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट ट्रेनिंग

अंशुल ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट ट्रेनिंग भी जारी रखी. उन्हें करनाल स्थित सतीश राणा की अकादमी पहुंचने के लिए अपने घर से लगभग आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता, जिसके लिए वह सुबह चार बजे ही उठ जाते थे.

छह फीट दो इंच लंबे अंशुल गेंद से स्विंग के साथ एक्स्ट्रा बाउंस भी हासिल करते हैं. उन्हें एक ही लेंथ पर लगातार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.

विजय हजारे ट्रॉफी में 17 विकेट झटके 

अंशुल कंबोज ने साल 2022 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 10 मुकाबले खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए.

अंशुल कंबोज की प्रतिभा को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. उन्होंने अपने पहले सीजन में तीन मुकाबलों में दो विकेट हासिल किए, लेकिन अगले ही साल वह टीम से रिलीज कर दिए गए.

मेगा ऑक्शन में सीएसके ने खरीदा 

मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अंशुल को 3.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. अंशुल ने आईपीएल-2025 में सीएसके की ओर से कुल आठ मैच खेले, जिसमें आठ विकेट चटकाए.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अंशुल कंबोज हरियाणा की ओर से खेलते हुए केरल के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 30.1 ओवरों में सिर्फ 49 रन देकर 10 विकेट झटके थे. इस दौरान नौ ओवर मेडन भी रहे.

ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर

अंशुल कंबोज के फर्स्ट क्लास करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 24 मुकाबलों में 79 विकेट हासिल किए, जबकि 25 लिस्ट-ए मुकाबलों में यह गेंदबाज 40 विकेट ले चुका है. अंशुल ने अपने करियर में 30 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उनके नाम 34 शिकार हैं. अंशुल कारगर बल्लेबाज भी हैं, उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में एक अर्धशतक के साथ 486 रन बनाए हैं.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें