Hardik Pandya ने Mahieka संग कर ली सगाई! आखिर इस बात में कितनी है सच्चाई?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, November 20, 2025

Updated On: Thursday, November 20, 2025

Hardik Pandya Engagement News Viral Update Visual.

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र बने हुए हैं. उनकी रोमांटिक पोस्ट्स और वायरल तस्वीरों में दिखी एक चमचमाती रिंग ने फैंस के बीच एक ही सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली? हवन, मैचिंग आउटफिट्स और गाल पर किस वाला वीडियो देखते ही इंटरनेट पर #HardikMahikaEngagement ट्रेंड करने लगा है.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Thursday, November 20, 2025

Hardik Pandya Engagement News: क्रिकेट की दुनिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ग्लैमरस मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा इन दिनों हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. दोनों की हालिया तस्वीरों और वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. खासकर वह पोस्ट, जिसमें हार्दिक ने अपनी लाइफ के ‘बिग थ्री’ जिसमें माहिका, बेटे अगस्त्य और अपने पेट डॉग को साथ दिखाया, ने फैंस को उत्सुक कर दिया है. हवन करते हुए दोनों के मैचिंग ट्रेडिशनल लुक्स, रोमांटिक मोमेंट्स और माहिका की रिंग फिंगर में चमकती डायमंड रिंग ने अफवाहों की आग और भड़का दी. अब सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही सवाल तैर रहा है कि क्या हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा ने secretly सगाई कर ली है? न दोनों में से किसी ने कुछ कन्फर्म किया है, न ही कुछ कहा है, लेकिन उनकी चुप्पी ने ही चर्चाओं को और तेज कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है?

वो पोस्ट जिसने बढ़ा दी सगाई की चर्चा

पिछले हफ्ते हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया. इसमें उन्होंने अपनी लाइफ के ‘बिग थ्री’- क्रिकेट, फैमिली और लव लाइफ के पल दिखाए. इसी पोस्ट में एक छोटा सा वीडियो था. वीडियो में हार्दिक और माहिका अपने घर में हनुमान जी के लिए हवन करते दिख रहे हैं. दोनों ने मैचिंग ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हैं. हार्दिक कुर्ता-पाजामा में हैं. माहिका प्लाज़ो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में दोनों आराम से हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. माहौल शांत और प्यारा है. इसी बीच हार्दिक माहिका के गाल पर किस कर देते हैं. ये मोमेंट इतना क्यूट लगा कि फैंस ने तुरंत कमेंट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने लिखा- “ये तो किसी शादी की रस्म जैसा लग रहा है.”

रिंग ने बढ़ाया सस्पेंस

असल हलचल तब शुरू हुई जब लोगों की नजर माहिका के बाएं हाथ की रिंग फिंगर पर गई. वहां एक बड़ी, चमकदार डायमंड रिंग दिख रही थी. रिंग इतनी ब्राइट थी कि देखने वाले इसे मिस ही नहीं कर पाए. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. हार्दिक ने कैप्शन में लिखा-“My Big Three” और साथ में ढेर सारे इमोजी लगाए. पोस्ट सामने आते ही Reddit और X पर बहस शुरू हो गई. कुछ फैंस ने कहा कि शादी की खबर आए तो भी हैरानी नहीं होगी. कुछ ने मजाक करते हुए लिखा-“नताशा को पता चला तो क्या होगा?” फैंस का तर्क है कि इतनी बड़ी डायमंड रिंग और वो भी हवन जैसी ट्रेडिशनल रस्म में ये कुछ तो इशारा करता है. हालांकि न हार्दिक ने इसे कन्फर्म किया है और न ही माहिका ने. दोनों की चुप्पी ही अफवाहों को और बढ़ा रही है. सोशल मीडिया पर #HardikMahikaEngagement तेजी से ट्रेंड कर रहा है. लोग पुरानी शादियों से भी कंपेरिजन कर रहे हैं.

आखिर माहिका शर्मा हैं कौन?

माहिका शर्मा 24 साल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फेमस डिजाइनर्स के साथ काम किया है. वो एक सर्टिफाइड योगा ट्रेनर भी हैं और कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं. उनकी उम्र और हार्दिक की उम्र में 7-8 साल का अंतर है, लेकिन फैंस को इससे ज़्यादा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. दोनों अक्सर जिम में साथ दिखते हैं. कई वीडियो में हार्दिक उन्हें वर्कआउट में लिफ्ट करते नजर आते हैं. कभी दोनों मैचिंग जिम वियर में पोज देते हैं. पिछले महीने माहिका ने हार्दिक के बर्थडे पर एक खास पोस्ट डाली थी. उसमें उन्होंने “My Big Three” लिखा था- हार्दिक, अगस्त्य और उनका पेट डॉग. ये पोस्ट खूब वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें :- AUS vs ENG 1st Test Playing-XI: पर्थ में भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम, जानें संभावित प्लेइंग-11

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण