आईपीएल नहीं, अब कहें ‘क्रिकेट रिकॉर्ड’ लीग

Authored By: Soni Jha, Senior Sports Journalist

Published On: Tuesday, April 23, 2024

Categories: Cricket News, Sports

Updated On: Thursday, May 2, 2024

cricket record league

टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड लीग के इस सीजन हुए ध्वस्त।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग कहा जाता है। लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसका रोमांच भी उसी तरह चरम पर पहुंच रहा है। खासकर इस सीजन तो मानो जैसे रिकॉर्ड की झड़ी लग गई है। रिकॉर्ड बनने का भी सिलसिला ऐसा है कि एक-दो मैच बाद ही टूट जा रहा है। खिलाड़ी तो ये रेकॉर्ड बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा ही रहे हैं, दर्शक का भी भरपूर मनोरंजन हो रहा है। आइये जानते हैं इस सीजन में अब तक खेले गए मैचों में कितने रिकॉर्ड बन गए…

सनराइजर्स हैदराबाद का रहा है जलवा

  • 287 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाए थे जो आईपीएल के किसी एक मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है। हैदराबाद ने इससे पहले इसी सीजन 27 मार्च को 277 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर का रेकॉर्ड बनाया था।
  • 559 रन हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच 15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के दौरान बने थे जो आईपीएल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड है।
  • 125 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुरुआती छह ओवर में बनाए जो पावरप्ले के दौरान किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर है।
  • 131 रन इसी मैच में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने महज 38 गेंदों में जोड़े जो बल्लेबाजों के बीच सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट (20 से अधिक) से की गई साझेदारी का रेकॉर्ड है।
  • 22 सिक्स हैदराबाद ने इसी मैच में लगाए और एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • 200 विकेट आईपीएल में पूरे करने वाले भारत के युजवेंद्र चहल दुनिया के पहले गेंदबाज बने। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 22 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
  • 666 सिक्स 22 अप्रैल तक खेले गए मुकाबलों के दौरान लग चुके हैं। लीग के किसी भी सीजन में यह सबसे तेज गति से सिक्स लगने का रेकॉर्ड है।

आखिर क्यों बन रहे हैं इतने रन

अब सवाल उठता है कि आईपीएल के इस सीजन में आखिर क्यों इतने रन बनने लगे हैं। बता दूं कि क्रिकेट विशेषज्ञ इसके पीछे इम्पैक्ट प्लेयर रूल को मान रहे हैं। इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत टीम के पास 12 खिलाड़ी खिलाने का विकल्प होता है। मतलब विशेषज्ञ बल्लेबाज से बल्लेबाजी करवाकर फिर उसकी जगह किसी विशेषज्ञ गेंदबाज से टीम गेंदबाजी करवा लेती है। हैदराबाद की टीम इस विकल्प का सही से इस्तेमाल करने में सफल हो रही है। यही वजह है कि टीम तेज गति से रन बनाने में सफल हो रही है।

गेंद को भी ठहरा रहे हैं जिम्मेदार

गौतम गंभीर तो गेंदबाजों की इस कदर हो रही धुनाई के बाद गेंद बनाने वाली कंपनी पर ही भड़क गए हैं। उन्होंने तो यहां तक कह डाला है कि गेंद बनाने वाली कंपनी कूकाबुरा को ही बदल दो। उन्होंने कहा कि आखिर क्या मजबूरी है कि हम एक ही कंपनी की गेंद इस्तेमाल करें। उन्होंने कूकाबुरा की जगह ड्यूक गेंद इस्तेमाल करने की सलाह दी है। गंभीर ने यह बात तब कही जब उनकी टीम 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 223 रन बनाने के बाद भी हार गई।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment