Sports News
Ranji Trophy: छा गए वैभव सूर्यवंशी, 14 साल की उम्र में बने वाइस कैप्टन
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, October 13, 2025
Last Updated On: Monday, October 13, 2025
सिर्फ 14 साल की उम्र में बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिखाया है. रणजी ट्रॉफी 2025/26 के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें टीम का उपकप्तान घोषित किया है. वैभव पहले ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ चुके हैं और आईपीएल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, October 13, 2025
Bihar Team Vice Captain Vaibhav Suryavanshi: बिहार क्रिकेट के लिए यह एक गर्व का पल है. रणजी ट्रॉफी 2025/26 सीजन के लिए घोषित टीम में सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान बनाया गया है. यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि बिहार क्रिकेट की नई दिशा का संकेत भी देती है. वैभव ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर शतक ठोककर सबका ध्यान खींचा था. अब वे रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम के लिए एक अहम जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं.
Vaibhav Suryavanshi को मिली उपकप्तानी
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है. खास बात यह है कि वैभव को बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, सकीबुल गनी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि बिहार की रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगा.
वैभव सूर्यवंशी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. पिछले एक साल में उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अंडर-19 डेब्यू मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 104 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा था. इस पारी के साथ वे भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया और वहीं भी धमाल मचाया. वैभव ने 35 गेंदों पर शतक ठोककर आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में चमका बल्ला
14 साल की उम्र में भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए वैभव ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह शतक जड़े. इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 71.00 की औसत और 174.02 के स्ट्राइक रेट से कुल 355 रन बनाए. वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के शतकवीर भी हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाया था.
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक बिहार के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 18 चौके और 1 छक्का निकला है. बिहार टीम रणजी ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 15 अक्टूबर को खेलेगी. यह मुकाबला पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ होगा.
रणजी ट्रॉफी 2025/26 के लिए बिहार की टीम
पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार.
यह भी पढ़ें :- IND-W vs AUS-W Playing-XI: भारत के सामने होगा ऑस्ट्रेलिया, जानें संभावित प्लेइंग-11
















