कौन हैं स्मृति मंधाना के होने वाले पति से चैट करने वाली मिस्ट्री गर्ल मैरी डि’कोस्टा, वायरल चैट पर खुद खोला राज
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, November 27, 2025
Updated On: Thursday, November 27, 2025
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी से ठीक पहले एक मिस्ट्री गर्ल Mary D’Costa का नाम सुर्खियों में आ गया. सोशल मीडिया पर वायरल चैट्स ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया. अब मैरी ने खुद सामने आकर कई आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है और अपना पक्ष रखा है. आखिर कौन है मैरी और क्या है पूरा सच? यहां पढ़ें पूरी कहानी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Thursday, November 27, 2025
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी. तैयारियां पूरी थीं, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका था, लेकिन अचानक खबर आई कि शादी स्थगित कर दी गई है. वजह बताई गई स्मृति के पिता की तबीयत खराब होना. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स वायरल हुईं, जिनमें पलाश पर Mary D’Costa नाम की एक लड़की से गुपचुप बात करने और स्मृति को धोखा देने के आरोप लगे. देखते ही देखते पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया.
अब इस विवाद के केंद्र में रही मिस्ट्री गर्ल मैरी खुद सामने आई है और उसने इन वायरल चैट्स और आरोपों पर सफाई दी है. उसने बताया कि वह ना कोई कोरियोग्राफर है और ना पलाश से कभी मिली है. तो फिर ये चैट्स क्या थीं? शादी के स्थगित होने की असली वजह क्या है? और इस पूरे विवाद में नया मोड़ क्या आया? आइए जानते हैं इस पूरे मुद्दे की विस्तृत कहानी.
वायरल चैट्स और नए आरोप
सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन चैट्स में दावा किया जा रहा है कि पलाश Mary से मिलने की बात कर रहे थे. जब Mary ने उनसे स्मृति के साथ रिश्ते के बारे में पूछा, तो पलाश ने उस रिश्ते को ‘डेड मोस्ट’ और ‘लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप’ बताया.
Mary ने शादी की खबरों पर सवाल किया. पलाश हर बार यही कहते दिखे कि रिश्ता खत्म हो चुका है. वे मिलने पर जोर देते रहे. चैट्स के फैलते ही खुद Mary ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात रखी और कहा कि सच्चाई कुछ और है.
कौन हैं Mary D’Costa?
मैरी ने साफ किया कि वो वो कोरियोग्राफर नहीं हैं, जिनके साथ पलाश के अफेयर की खबरें फैल रही थीं. उनका इंस्टाग्राम अब प्राइवेट नजर आ रहा है. उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी भी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर तय है कि वह कोरियोग्राफर नहीं हैं, जैसा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था.
मैरी ने क्या कहा अपनी सफाई में?
मैरी ने एक लंबा नोट शेयर किया और खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उनकी और पलाश की चैट सिर्फ एक महीने चली. वह कभी भी पलाश से मिली नहीं थीं. उन्होंने लिखा कि लोग जो बातें फैला रहे हैं, वह गलत हैं और कई बातें भटका रही हैं.
मैरी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं कुछ बातें साफ करना चाहती हूं. जो चैट्स मैंने पोस्ट की थीं, वो 29 अप्रैल से 30 मई के बीच की हैं. मतलब बात सिर्फ एक महीने की थी. मैं यह भी बताना चाहती हूं कि मैं उनसे कभी मिली नहीं और न ही कोई रिश्ता बनाया. लोग पूछते हैं कि अब क्यों बोला? सच ये है कि मैंने जुलाई में ही उन्हें एक्सपोज किया था, लेकिन तब किसी को नहीं पता था कि वो कौन हैं, इसलिए कोई ध्यान नहीं गया. दोबारा बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन कोरियोग्राफर वाली बात आने के बाद लगा कि यही सही समय है अपना सच बताने का.”
शूटिंग से दूर रहीं स्मृति
इस पूरे विवाद का असर अब स्मृति मंधाना की प्रोफेशनल लाइफ पर भी दिख रहा है. खबर है कि स्मृति ने KBC के स्पेशल एपिसोड में आने से मना कर दिया. वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला टीम शो की शूटिंग करने वाली थी. लेकिन स्मृति ने आखिरी समय में खुद को इससे अलग कर लिया.
शादी पर भी सस्पेंस
23 नवंबर को स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी होनी थी. लेकिन उसी दिन बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी को टाल दिया गया है. अच्छी खबर यह है कि अब उनके पिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. लेकिन नई शादी की तारीख पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें :- WPL Mega Auction 2025: आज लगेगी बड़ी बोली, इन 5 स्टार प्लेयर्स पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














