Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को लेकर ये क्या बोल गए लालू प्रसाद यादव, बिहार में मचेगा हंगामा

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को लेकर ये क्या बोल गए लालू प्रसाद यादव, बिहार में मचेगा हंगामा

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, March 24, 2025

Updated On: Monday, March 24, 2025

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को लेकर ये क्या बोल गए लालू प्रसाद यादव, बिहार में मचेगा हंगामा
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को लेकर ये क्या बोल गए लालू प्रसाद यादव, बिहार में मचेगा हंगामा

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर लालू प्रसाद यादव ने अपने ताजा बयान में ऐसा दावा किया है, जिससे सत्ता पक्ष में भी खलबली मचना तय है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 24, 2025

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) साल के अंतिम महीनों में होना है. राज्य में सक्रिय सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच वार-पलटवार भी तेज हो गया है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal Supremo Lalu Prasad Yadav) ने अपने ताजा बयान में कहा है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बिहार में सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.

जनता के आशीर्वाद से बनेगी सरकार

बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता. विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर लालू यादव ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि तेजस्वी जनता के समर्थन और आशीर्वाद से ये भूमिका निभाएंगे.

NDA-महागठबंधन में होगा मुख्य मुकाबला

गौरतलब है कि राज्य में करीब दर्जनभर से राजनीतिक दल चुनाव में ताल ठोकेंगे, लेकिन मुख्य मुकाबला 2 गठबंधनों के बीच है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (NDA) और विपक्षी महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला होना है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी के अलावा दल यूनाइटेड (JDU), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) और राष्ट्रीय लोकमंच प्रमख दल हैं, जबकि महागठबंधन राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेगा. महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और वामपंथी दल शामिल हैं, जिनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन -सीपीआईएमएल (लिबरेशन) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम) का नाम है.

25 मार्च को 11 बजे से होगी बैठक

उधर, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर EC ने अपनी पहली बैठक भी बुला ली है. इस बैठक में निर्वाचन विभाग कई अहम फैसले लेगा. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 25 मार्च को निर्वाचन विभाग में पहली अहम बैठक होगी. यह अहम बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. इसमें जिलास्तरीय स्वीप (SVEEP) नोडल अधिकारी शामिल होंगे.

मत प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश करेगा EC

गौरतलब है कि बिहार में फिलहाल नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA की सरकार चल रही है और राष्ट्रीय जनता दल मुख्य विपक्षी दल के रूप में सक्रिय है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार में 57.34 % मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह घटकर 56.28 % रह गया. निर्वाचन विभाग का प्रयास है कि बिहार में मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर राष्ट्रीय औसत के करीब या उससे अधिक पहुंचाया जाए.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें