States News
रात को ऐसा क्या हुआ जो पंखे पर लटका मिला MLA का बेटा, बिहार कांग्रेस में मच गया हड़कंप
रात को ऐसा क्या हुआ जो पंखे पर लटका मिला MLA का बेटा, बिहार कांग्रेस में मच गया हड़कंप
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 3, 2025
Updated On: Monday, February 3, 2025
Shakeel Ahmed Khan son commits suicide: कदवा सीट से कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान के 17 वर्षीय बेटे ने रविवार की रात को आत्महत्या कर ली.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 3, 2025
Shakeel Ahmed Khan son commits suicide: बिहार से कांग्रेस पार्टी के लिए बुरी खबर सामने आई है. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान (Shakeel Ahmed Khan son commits suicide) के बेटे रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. मिली सूचना के मुताबिक, कदवा सीट से कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान का बेटा अयान रविवार रात को डिनर करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. सोमवार सुबह में परिवार के लोगों ने 17 वर्षीय युवक को फंदे पर लटका पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सवाल यह है कि रात भर में ऐसा क्या हुआ जो अयान ने आत्महत्या का रास्ता चुना और अपने कमरे में पंखे से झूल गया.
पुलिस जुटी जांच में
बिहार पुलिस के मुताबिक, अयान की आत्महत्या का मामला एमएलसी आवास का है. अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए घरवालों के अलावा काम कर रहे घरेलू सहायकों से भी पूछताछ की जाएगी. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान कदवा सीट से विधायक है. पटना सचिवालय में तैनात बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से यह जानकारी साझा की है कि शकील अहमद खान के बेटे ने एमएलसी आवास पर अपनी जान दे दी. जांच की कड़ी में मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए.
परिवार के पंखे से झूलता मिला अयान
उधर, परिवार के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि अयान रविवार रात को डिनर करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. सोमवार सुबह में परिवार के सदस्यों ने देखा तो 17 वर्षीय युवक युवक पंखे से बनाए फंदे पर झूल रहा था. मौके पर पहुंची सचिवालय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं शकील
यहां पर बता दें कि शकील अहमद खान बिहार के कटिहार जिले में कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. उनके रिश्ते अन्य दलों के नेताओं से भी अच्छे हैं. बेहद साफ सुथरी छवि के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का पैतृक आवास कबर कोठी गांव में है. राजनीतिक करियर की बात करें तो शकील पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली के जेएनयू से एमए, एम. फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. शकील अहमद खान ने साल 1999 में कांग्रेस में शामिल हुए और उनका नाम पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार होता है.