पीएम मोदी आज दरभंगा में, मिथिला में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए Mithila Stack कर रही है ये नया काम

पीएम मोदी आज दरभंगा में, मिथिला में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए Mithila Stack कर रही है ये नया काम

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, November 13, 2024

pm modi will lay the foundation stone of aiims in mithila

बिहार की राजनीति को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिथिला क्षेत्र में एम्स का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा पहुंचे। इससे वहां रोजगार के नए अवसर और मिथिला के विकास की बात कही जा रही है। वहीं, कुछ लोग इससे पहले भी अपने बूते युवाओं के लिए नए विकल्प उपलब्ध करवा रहे हैं।

सॉफ्टवेयर विकास और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करने वाली दरभंगा स्थित स्टार्टअप कंपनी, Mithila Stack ने रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौकरी-उन्मुख प्रशिक्षण और इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम सॉफ्टवेयर विकास, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य आईटी सेवाओं में स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करेगा।

नए कार्यालय के उद्घाटन पर, Mithila Stack के दरभंगा साइट प्रमुख श्री कार्तिक झा ने बताया, “हमने पिछले साल कई अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर हम अगले दो वर्षों में दरभंगा में 40-50 लोगों की टीम और 2028 तक 100+ की टीम बनाने का लक्ष्य रखते हैं।”

startup company mithila stack

कंपनी के संस्थापक और निदेशक, श्री अरविंद झा, जो आईआईटी के पूर्व छात्र और सीनियर सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं, ने कहा, “स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए हम इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें व्यावहारिक अनुभव देंगे, ताकि वे यहां से बाहर जाने की बजाय स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर सकें।”इस पहल को समर्थन देने के लिए Mithila Stack ने दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, वीमेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दरभंगा, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सुपौल, संदीप यूनिवर्सिटी मधुबनी और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन संस्थानों के छात्रों को इस कार्यक्रम के माध्यम से वास्तविक प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अनुभव प्राप्त होगा।

Mithila Stack का यह कार्यक्रम चयनित उम्मीदवारों को वेतन-युक्त इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करता है। जिनका स्तर आवश्यक मानकों तक नहीं पहुंचता, उन्हें 3-6 महीने के सशुल्क प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप में शामिल किया जाता है। Mithila Stack का नया कार्यालय दरभंगा के मब्बी में 2200+ वर्ग फुट में फैला है, जिसमें 50 कर्मचारियों के बैठने की क्षमता है। वर्तमान में कंपनी में दरभंगा और अन्य दूरस्थ स्थानों से कुल 10 कर्मचारी कार्यरत हैं, और 2026 तक कंपनी की योजना 40-50 और 2028 तक 100+ कर्मचारियों की टीम बनाने की है।

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें