Delhi Water Crisis March 2025: दिल्ली में मार्च महीने में कब-कब नहीं आएगा पानी? नोट कर लें डेट

Delhi Water Crisis March 2025: दिल्ली में मार्च महीने में कब-कब नहीं आएगा पानी? नोट कर लें डेट

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, March 12, 2025

Updated On: Wednesday, March 12, 2025

Delhi Water Crisis March 2025: दिल्ली में मार्च महीने में कब-कब नहीं आएगा पानी? नोट कर लें डेट
Delhi Water Crisis March 2025: दिल्ली में मार्च महीने में कब-कब नहीं आएगा पानी? नोट कर लें डेट

Delhi Water Crisis march 2025: 31 मार्च तक यानी पूरे महीने के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, March 12, 2025

Delhi Water Crisis march 2025 : गर्मी शुरू होने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में जलसंकट शुरू हो गया है. सोमवार (10 मार्च) से ही दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों की मानें तो 13 और 14 मार्च के अलावा 16 से 20 मार्च तक दिल्ली के कई इलाकों में या तो पानी का दबाव कम होगा (Delhi Water Supply) या फिर पानी नहीं आएगा. इसके अलावा 22 से 26 और 28 से 31 मार्च को भी दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट रहेगा. राजधानी के द्वारका, मधु विहार, राजा पूरी, महावीर एनक्लेव, सेक्टर-9 के आसपास के इलाकों में भी पानी की समस्या देखने को मिल सकती है.

क्यों नहीं आएगा पानी

पूरे मार्च महीने के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत रहने वाली है. यहां तक कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की दिक्कत होली के दिन (14 मार्च, 2025) भी देखने को मिलेगी. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, पानी की परेशानी नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अंडरग्राउंड जलाशयों की सफाई के कारण होगी. मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 10 से 14 मार्च के कई इलाकों में जलसंकट रहेगा. इसके साथ ही 16 से 20 तक भी कई इलाकों में घरों में पानी नहीं आएगा. अगर आया तो उसका दबाव कम होगा.

31 मार्च तक रहेगी दिक्कत

इसी कड़ी 22 से 26 और फिर 28 से 31 मार्च को पानी कम दबाव में आएगा. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Nangloi Water Treatment Plant) की सफाई का काम इन तारीखों में किया जाएगा. साथ ही अंडरग्राउंड जलाशयों की भी सफाई की जाएगी.

किन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली नांगलोई, मुंडका, कमरुद्दीन नगर, विकास नगर, रणहौला गांव, उत्तम नगर, मटियाला और हस्तसाल के आसपास की कॉलोनियों जल संकट रहेगा. इसके आलवा नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के क्लैरिफायर और अंडरग्राउंड जलाशयों की साफाई के कारण 13 मार्च को भी वसंत कुंज (सेक्टर ए, पाकेट बी और सी) शांति निकेतन, आदर्श अपार्टमेंट, सेंट्रल मार्केट और आसपास के क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहेगी. यह दिक्कत 12 मार्च को भी जारी रही.

जल संकट से कैसे निपटें

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी है. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति में लोग टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1916 या संबंधित क्षेत्र के जल बोर्ड कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं. टैंकर से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें