दिल्ली में इस साल भी लगा पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध, प्रदूषण के कारण सरकार ने लिया ये फैसला

दिल्ली में इस साल भी लगा पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध, प्रदूषण के कारण सरकार ने लिया ये फैसला

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, September 9, 2024

Categories: Delhi News, States

Updated On: Monday, September 9, 2024

Ban on sale of firecrackers in Delhi

दिल्ली सरकार ने इस साल भी राजधानी में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार ने यह कदम शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर और जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है। हर साल दिवाली के आसपास वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है, जिससे लोगों, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस के रोगियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध राजधानी में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सरकार का कहना है कि प्रदूषण को कम करने के लिए सभी नागरिकों का योगदान जरूरी है, और इस दिशा में पटाखों पर प्रतिबंध एक महत्वपूर्ण पहल है।

प्रतिबन्ध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने सोमवार को बताया कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है और यह प्रतिबन्ध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। साथ ही प्रतिबन्ध को कड़ाई से लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्य योजना बनायी जाएगी।

पटाखों के पूर्ण प्रतिबन्ध के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा रहता है। इस मौसम में पटाखों को जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन , भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जिससे लोगों को प्रदूषण की मार से बचाया जा सके। किसी भी तरह के पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी या बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। पटाखों को लेकर लोगो में किसी भी तरह का कन्फ्यूज़न न रहें, इसलिए यह प्रतिबन्ध हर तरह के पटाखों के लिए मान्य है। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक दिल्ली में लागू रहेगा, ताकि पटाखों के जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या से दिल्लीवासियों को निजात दिलाई जा सकें।

पिछले साल भी सर्दी के मौसम में पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था

सरकार ने पिछले साल भी सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि व्यापारियों और डीलरों को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान हो। ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए समय रहते हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन , भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। प्रतिबंध को कड़ाई से दिल्ली में लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस , डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेहद गंभीर है सरकार

मंत्री राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है। आगामी दिनों में विंटर एक्शन प्लान के अनुसार विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में हमारी दिल्ली निवासियों से अपील हैं कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के साथ सहभागिता दें।

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हम सभी को मिलकर जिम्मेदारी लेनी होगी। यदि दिल्ली का हर नागरिक एक प्रदूषण योद्धा बन कर पर्यावरण को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लेगा तो प्रदूषण के कारण लोगों की सांसों पर जो संकट आता है, उससे हम उन्हें बचा सकेंगे। हम दिल्लीवासियों से यही कहना चाहते हैं कि दीए जलाकर और मिठाई बांटकर त्योहार मनाएं। हमें त्योहार को धूमधाम से मनाना है लेकिन उतनी ही जिम्मेदारी से प्रदूषण पर भी लगाम लगाना है।

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें