Gujarat Nagar Nikay Chunav Result 2025: गुजरात में कांग्रेस से आगे निकल गई समाजवादी पार्टी ! देखें नतीजें
Gujarat Nagar Nikay Chunav Result 2025: गुजरात में कांग्रेस से आगे निकल गई समाजवादी पार्टी ! देखें नतीजें
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, February 19, 2025
Updated On: Wednesday, February 19, 2025
Gujarat Nagar Nikay Chunav Result 2025: BJP ने 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत हासिल कर पाई.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, February 19, 2025
Gujarat Nagar Nikay Chunav Result 2025: राजधानी दिल्ली के बाद गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की धमक दिखी है. 16 फरवरी को गुजरात में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम आए तो BJP की बल्ले-बल्ले हो गई. स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 नगर पालिकाओं में से 60 पर जीत हासिल की. वहीं, गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव 2025 (Gujarat Local Body Elections Result 2025) में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका जीतने में कामयाब हो सकी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) का भी खाता तक नहीं खुला, वह तीसरे स्थान पर खिसक गई. वहीं, कांग्रेस से बहुत बेहतर प्रदर्शन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का रहा. SP ने गुजरात दो 2 नगर पालिकाओं पर कब्जा जमाया. यह एक तरह से SP की उपलब्धि है. इसके अलावा 3 नगर पालिकाओं में टाई की स्थिति रही. एक में निर्दलीय ने बाजी मारी तो 1 नगर पालिका में किसी को बहुमत नहीं मिला.
नगर निकाय चुनावों में BJP की शानदार जीत
BJP ने जूनागढ़ महानगरपालिका (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की. यहां पर 16 फरवरी को मतदान हुआ था. चुनाव में BJP ने राज्य की कम से कम 15 नगरपालिकाओं की सत्ता कांग्रेस के हाथों से छीन ली. वहीं, कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत हासिल कर पाई, जबकि क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी (एसपी) ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया. यहां पर बता दें कि गुजरात सरकार ने 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी. इसके बाद यह पहला चुनाव था.
मुस्लिम बहुल सीटों पर विपक्ष को कामयाबी
विपक्षी दल ने इस मुस्लिम बहुल नगर पालिका में 28 में से 15 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 13 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं, समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा में BJP के हाथों से सत्ता छीन ली और पोरबंदर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शासित राणावाव नगर पालिका पर भी कब्जा जमाया.
18 फरवरी को घोषित हुए सभी नतीजे
परिणाम घोषित होने के आंकड़े बता रहे हैं कि गुजरात की 5 नगरपालिकाओं मांगरील, डाकोर, आंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में किसी को भी स्पष्ट बहमत नहीं मिला. नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान मे थे और 16 फरवरी को मतदान हुआ था और परिणाम मंगवलार (18 फरवरी) को घोषित हुए. बता दें कि गुजरात में दो दशक से भी अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2025: फ्री बिजली और मेट्रो समेत जानिये 5 बड़ी घोषणाएं, सरकारी पदों पर भर्ती का भी हुआ एलान
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।