Assembly Election News
विपक्षियों का क्या आएगा रास, जब पाकिस्तान सीमा पर भी होने लगी योगी-योगी की गूंज
विपक्षियों का क्या आएगा रास, जब पाकिस्तान सीमा पर भी होने लगी योगी-योगी की गूंज
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, September 26, 2024
Updated On: Tuesday, December 10, 2024
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। वहां दो चरण के मतदान हो गए हैं। आरएसपुरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली थी। योगी को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों ने नारा लगाना शुरू कर दिया - जम्मू-कश्मीर, जो राम को लाए हैं- वो आरएसपुरा आए हैं।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, December 10, 2024
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा की चुनावी रैली में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (BJP State President Ravindra Raina) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से कहा- महराज जी! जहां आपका आगमन हुआ है, वहां से मात्र दो किमी. दूरी पर उनका एरिया शुरू होता है, जिन्हें आप चुनौती देते हो। भाजपा के शीर्षस्थ पदाधिकारी के मुख से जैसे ही यह शब्द निकले, पूरा आरएस पुरा योगी-योगी की जयकार से गूंज उठा। चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब योगी के अभिवादन में खड़ा हो गया। योगी को देख आह्लादित जम्मू-कश्मीर के लोग कह उठे- जो राम को लाए हैं- वो आरएसपुरा आए हैं।
सीमा पर भी पाकिस्तान को बोले भीखमंगा, बताया मानवता का कैंसर
सीएम योगी (CM Yogi) के निशाने पर पाकिस्तान भी रहा। उन्होंने एक तरफ देश में चल रहीं भाजपा (BJP) की विकास योजनाओं को गिनाया तो वहीं पाकिस्तान को रोटी के लिए लड़ने वाला भीखमंगा भी कहा। बोले मानवता के कैंसर पाकिस्तान से दुनिया को मुक्ति मिलनी चाहिए। रामगढ़ और आरएस पुरा में योगी का यह बयान पाकिस्तान के हालातों को चुनौती देता दिखा।
सख्त प्रशासक के रूप में योगी की छवि का दूर तक गया संदेश
2017 के पहले तक यूपी की छवि किस रूप में थी, यह किसी से छिपी नहीं है। कभी बीमारू यूपी के नाम से प्रसिद्ध देश का सबसे बड़ा राज्य योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है। माफिया को जहन्नुम तक पहुंचाकर समृद्ध यूपी की पहचान बनाने वाले योगी आदित्यनाथ की छवि का संदेश जम्मू-कश्मीर में बहुत दूर तक गया। रामगढ़ की रैली हो या आरएस पुरा की। हर जगह योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने को आमजन उमड़ पड़े।
कांग्रेस (Congress), पीडीपी (PDP)-नेकां (NC) की नीतियों से टकराव, आमजन से जुड़ाव
जम्मू-कश्मीर को विरासत व वीरता की धरती बताते हुए सीएम योगी जहां आमजन की भावनाओं से जुड़े। एक तरफ जहां नीतियों को लेकर कांग्रेस, पीडीपी व नेशनल कॉन्फ्रेंस की योगी आदित्यनाथ ने खूब घेरा, वहीं आमजन के मुद्दों की बातकर वे लोगों से भी जुड़े। सीएम ने अमरनाथ यात्रा को लेकर कांग्रेस के रवैये को भी घेरा। बोले कि पहले धमकी सुनकर विपक्षी पार्टियों के नेता सहम जाते थे, लेकिन अब पूरा देश बेखौफ होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करता है।
भाजपा (BJP) के फायर ब्रांड नेता योगी संग कार्यकर्ताओं, नेताओं व पदाधिकारियों में दिखा सेल्फी का क्रेज
आरएस पुरा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ जब उतरने लगे तो भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में मंच पर ही सेल्फी लेने की होड़ मच गई। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया। उन्होंने मंच से ही सेल्फी खिंचवाई। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से परिचय भी प्राप्त कर यह संदेश दिया कि कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ हैं और इसी रीढ़ की बदौलत भाजपा फिर से जम्मू-कश्मीर में भगवा लहराएगी। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को फिर जम्मू-कश्मीर में दहाड़ेंगे।