कैसे चर्चा में एक बार फिर आए अनिल देशमुख
कैसे चर्चा में एक बार फिर आए अनिल देशमुख
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, July 25, 2024
Updated On: Thursday, July 25, 2024
अनिल देशमुख ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि डिप्टी सीएम उनके ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। देशमुख ने फडणवीस पर आरोप लगाया कि वे उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। स्पष्ट किया कि उन्होंने शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ कभी कुछ गलत नहीं बोला।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, July 25, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP-SCP नेता अनिल देशमुख ने कहा, “कल मैंने देवेन्द्र फडणवीस के ऊपर आरोप लगाए थे कि 3 साल पहले देवेन्द्र फडणवीस ने मुझ पर केंद्र शासन के जरिए दबाव डाला था और मुझसे उस समय उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार के खिलाफ झूठा आरोप लगाने के लिए कहा था। जो आरोप मैंने देवेन्द्र फडणवीस पर लगाए थे कि उन्होंने मुझे झूठे आरोप में फंसाया। उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है। अगर कोई मुझे चुनौती देता है तो मैं उसका खुलासा करूंगा। कल देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि उनके पास मेरी कुछ वीडियो क्लिप हैं जिसमें मैंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बारे में बोला है। मेरा उनसे आह्वान है कि मेरा वीडियो सामने लाएं।
फडणवीस ने क्या कहा?
देशमुख ने आरोप लगाया कि सिंह ने उनके खिलाफ जो आरोप लगाए थे, वह फडणवीस की साजिश थी। फडणवीस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि देशमुख की अपनी पार्टी के सदस्यों के पास उनके खिलाफ ऑडियो-विजुअल सबूत हैं। फडणवीस ने कहा कि अगर मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाना जारी रहा, तो मेरे पास ये सबूत सार्वजनिक करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
NCP-SCP नेता अनिल देशमुख के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “…आज जो अनिल देशमुख कह रहे हैं वो गंभीर है… यह इस बात का खुलाता करता है कि देवेन्द्र फडणवीस के खाने वाले दांत अलग है और दिखाने वाले दांत अलग हैं… यह दिखाता है कि वे(देवेन्द्र फडणवीस) केवल अपने हित की बातें करते हैं… किस स्तर पर भाजपा गिर सकती है सत्ता में आने के लिए। उन्हें(भाजपा) महाराष्ट्र से प्रेम नहीं है, महाराष्ट्र की जनता से प्रेम नहीं है… ये लोग किस निम्न स्तर की राजनीति करते हैं, उस पर जांच होनी चाहिए।”
अनिल देशमुख को इस तरह की राजनीति में नहीं जाना चाहिए : चन्द्रशेखर बावनकुले
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, “जिस दिन देवेंद्र फणडवीस ने उन(अनिल देशमुख) पर दबाव बनाया उसी दिन उन्होंने FIR दर्ज क्यों नहीं करवाई?… वे तत्कालीन गृह मंत्री थे। क्या गृह मंत्री पर इस तरह का दबाव बनाया जा सकता है? ये महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है… झूठी बातें हैं। जनता को गुमराह करने के लिए एक और कहानी तैयार की जा रही है… अनिल देशमुख जैसे वरिष्ठ नेता को इस तरह की राजनीति में नहीं जाना चाहिए।”
अनिल देशमुख की बात में दम है : संजय राउत
अनिल देशमुख के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “…एक षडयंत्र का हिस्सा बनाकर अनिल देशमुख को जेल भेजा गया था। जेल भेजने से पहले उन पर दबाव बनाया गया था कि जो हम कहेंगे वो करो। किसी मामले में उद्धव ठाकरे, शरद पवार का नाम लो नहीं तो आप पर ED की कार्रवाई होगी… भाजपा इस प्रकार की हरकत कर सकती है। ऐसे बहुत से विधायक, सांसद और मंत्री हैं जो आज भाजपा के साथ हैं जिन पर इसी प्रकार का दबाव बनाया गया था। अनिल देशमुख की बात में दम है…”
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।