मुंबई में बढ़ते तापमान ने चौंकाया, IMD ने जारी किया Heatwave का अलर्ट; घर से बाहर निकलें तो अपनाएं ये उपाय
मुंबई में बढ़ते तापमान ने चौंकाया, IMD ने जारी किया Heatwave का अलर्ट; घर से बाहर निकलें तो अपनाएं ये उपाय
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 24, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
Mumbai Weather Update : उत्तर भारत में अभी ठंड बरकरार है तो देश की आर्थिक राजधानी में गर्मी के साथ लू भी जल्द दस्तक दे सकती है. IMD ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 24, 2025
Mumbai Weather Update : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. तेज धूप के साथ इस बार गर्मी जल्द ही मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में दस्तक देने के लिए तैयार है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार मुंबई के लोगों को हीट वेव का सामना जल्द करना पड़ सकता है. वहीं, विशेषज्ञों ने हीट वेव के चलते लोगों से अभी से सतर्क रहने और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दी है.
मुंबई में तेजी से बढ़ रही गर्मी
फरवरी महीने में चंद दिन बचे हैं और मार्च में गर्मी के साथ लू दस्तक दे सकती है. हालांकि मुंबई में अभी से गर्मी बढ़ने लगी है. मार्च के प्रथम सप्ताह में मुंबई और आसपास के इलाकों में गर्मी तेजी से बढ़ने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से भी जारी किया गया है.
जल्द लू का करना पड़ सकता है सामना
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जिस तरह से मुंबई महानगर में गर्मी बढ़ रही है. उससे मार्च के प्रथम या दूसरे सप्ताह में लू का सामना करना पड़ सकता है. इस तरह मुंबई के लोगों को समय से पहले ही हीट वेव का भी सामना करना पड़ सकता है. पूर्वी क्षेत्र से आने वाली गर्म हवाओं के कारण मुंबई में मौसम गर्म हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मुंबई और आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद है. इस बीच सोमवार (24 फरवरी) को मुंबई के सांताक्रूज में लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां के लोगों को दिन के दौरान चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा.
26 फरवरी तक गर्मी करेगी परेशान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 26 फरवरी (महाशिवरात्रि तक) मुंबई का अधिकत तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा. यानी अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. मौसम विज्ञानियों ने अलर्ट जारी किया है, इसके मुताबिक, मुंबई, पालघर और ठाणे में बेमौसम हीट वेव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह की है.
हीट वेव से कैसे बचें
- जरूरी नहीं हो तो तेज धूप में बाहर जाने से बचें.
- गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी पीते रहें.
- घर से बाहर निकलें तो पानी साथ में लेकर चलें.
- गर्मी के दिनों में हल्के रंग के, ढीले और हवादार सूती कपड़े पहनें.
- तेज धूप में चश्मा, छाता/टोपी साथ में लेकर चलें.
- शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें, ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं.
- हीट वेव के दौरान बीमारी या बेहोशी का कोई लक्षण महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें.
यह भी पढ़ें: Bel Patra Benefits: वरदान से कम नहीं शंकर का प्रिय बेल पत्र, रोजाना खाने से दूर होंगी ये 5 गंभीर समस्याएं
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।