थम नहीं रहा कोलकाता में बवाल, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी की एंटी रेप कानून की मांग

थम नहीं रहा कोलकाता में बवाल, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी की एंटी रेप कानून की मांग

Authored By: सतीश झा

Published On: Thursday, August 22, 2024

Updated On: Thursday, August 22, 2024

TMC MP Abhishek Banerjee

कोलकाता रेप केस को लेकर पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में बंगाल सरकार की आलोचना हो रही है। सत्तारूढ़ टीएमसी को जनता और नेता भला-बुरा कह रहे हैं। इसके बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने एंटी रेप कानून की मांग की। दूसरी ओर, भाजपा ममता सरकार की कार्यशैली का विरोध कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि भारत को ऐसे सख्त कानूनों की आवश्यकता है, जिनमें बलात्कार के मामलों की सुनवाई और दोषी को 50 दिनों के भीतर सजा देना अनिवार्य हो। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी की सरकार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की नृशंस हत्या और बलात्कार के मामले में जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी पर तैनात एक पीजी प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा

अभिषेक बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “पिछले 10 दिनों में, जब देश आरजीकर मेडिकल कॉलेज की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था और न्याय की मांग कर रहा था, उसी समय देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की 900 घटनायें हुई हैं। इस भयानक अपराध के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों के समय में ये घटनाएं हुई हैं। दुख की बात है कि अब तक एक स्थायी समाधान की व्यापक चर्चा नहीं हुई है।” उन्होंने यह भी कहा, “देश में रोजाना 90 बलात्कार की घटनाएं होती हैं, हर घंटे चार और हर 15 मिनट में एक बलात्कार होता है। यह स्थिति सख्त कार्रवाई की मांग करती है। हमें ऐसे मजबूत कानूनों की जरूरत है जो 50 दिनों के भीतर सुनवाई और सजा को अनिवार्य बनाएं, और उसके बाद सबसे कठोर सजा दी जाए। केवल खोखले वादों से काम नहीं चलेगा। राज्य सरकारों को इस दिशा में काम करना चाहिए और केंद्र से व्यापक एंटी-रेप कानून की मांग करनी चाहिए, जो त्वरित और सख्त न्याय सुनिश्चित करे। इसके अलावा कुछ भी केवल प्रतीकात्मक और निराशाजनक होगा।”

ममता की निर्ममता से पश्चिम बंगाल में महिला होना हुआ अपराध : भाजपा

आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की बलात्कार और हत्या पीड़ित के लिए न्याय की मांग करने पर टीएमसी की पूर्व सांसद को बलात्कार की धमकियां मिली हैं। इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा ममता की निर्ममता से पश्चिम बंगाल में महिला होना अपराध हो गया है।

भाजपा नेता अमित मालवीय (BJP leader Amit Malviya) ने एक्स पर कहा है कि न्याय के लिए खड़े होने और बोलने की हिम्मत करने वाली किसी भी महिला को बख्शा नहीं जाएगा। यह डर और धमकी ही टीएमसी के गुंडों ने बंगाल की राजनीतिक संस्कृति को सीमित कर दिया है। राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।

पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती (Former MP Mimi Chakraborty) को रेप की धमकी

उल्लेखनीय है कि बंगाली फिल्‍मों की मशहूर एक्‍ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को रेप की धमकी मिली है। एक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है। उन्‍होंने मिल रही धमक‍ियों और अश्‍लील मैसेज के स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। मिमी ने बताया कि कोलकाता डॉक्‍टर केस के बारे पोस्‍ट करने के बाद से उन्‍होंने लगातार ऐसे मैसेज आ रहे हैं।

(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें