States News
Vehicles Speed Limit Increased: नोएडा में वाहन चलाने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस की लेटेस्ट एडवायजरी
Vehicles Speed Limit Increased: नोएडा में वाहन चलाने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस की लेटेस्ट एडवायजरी
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, February 14, 2025
Updated On: Friday, February 14, 2025
Vehicles Speed Limit Increased: नोएडा शहर में एक बार फिर से वाहनों की गति सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यह नियम दिल्ली समेत अन्य शहरों से आने वाले वाहनों पर भी लागू होगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, February 14, 2025
Vehicles Speed Limit Increased: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि वाहन चालकों के हित में एक बड़ा और अहम फैसला लिया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर की कई प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेस-वे, डीएनडी पर वाहनों की गति सीमा को बढ़ाने का एलान किया गया है. 15 फरवरी से वाहनों की गति सीमा में इजाफा हो जाएगा. इसके बाद नोएडा शहर में फिर से वाहन रफ्तार भर सकेंगे. नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर 15 फरवी से क्या होगी वाहनों की रफ्तार? इस स्टोरी में जानेंगे हम विस्तार से.
कोहरे के चलते घटी थी स्पीट लिमिट
यहां पर बता दें कि ठंड के दौरान कोहरे के बढ़ते प्रभाव के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे समेत शहर की 6 मेन सड़कों पर ठंड के दौरान वाहनों की गति सीमा को कम कर दिया गया था. अब इन सड़कों पर गति सीमा को बढ़ा दिया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव (Noida Traffic Police DCP Lakhan Yadav) ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर 4 पहिया वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. दिसंबर में ठंड और कोहरा बढ़ने की वजह से घटाकर 75 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. इसी तरह भारी वाहनों के लिए गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है, जो ठंड के दौरान पहले 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई थी.
भारी वाहनों की गति सीमा हुई 40km
एमपी-2 स्थित एलिवेटेड रोड पर भी गति सीमा में बदलाव किया गया है. इसके तहत एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गई है. इसी तरह भारी वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है. इससे वाहन चालक दोबारा से तेज रफ्तार गति से सफर तय कर सकेंगे.
डीएससी समेत कई रोड पर बढ़ी गति सीमा
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी के अनुसार, नई एडवाइजरी के बाद मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122), रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर- 71 अंडरपास) और डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी वाहनों की गति सीमा को बढ़ा दिया गया है.
कहां हुई 80km लिमिट ?
इसके अलावा मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास) पर फिर से रफ्तार से 80 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : UP Flat Scheme 2025 : लखनऊ में योगी सरकार दे रही सस्ते फ्लैट्स, यहां जानिये कीमत, खूबी और छूट समेत अन्य डिटेल