सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी असर नहीं, पश्चिम बंगाल में जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी असर नहीं, पश्चिम बंगाल में जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल

Authored By: सतीश झा

Published On: Friday, August 23, 2024

Updated On: Saturday, August 24, 2024

doctors strike continues in west bengal

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई और रेप और नृशंस हत्या के बाद बीते सप्ताह भर से पूरे देश में उबाल है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर तल्ख टिप्पणी की। सीबीआई जांच में लगी हुई। लोगों को हो रही मेडिकल असुविधा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने को कहा। दिल्ली सहित कई राज्यों में हड़ताल वापस लेने की घोषणा हो चुकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल के डॉक्टर हड़ताल पर ही हैं।

सुप्रीम कोर्ट के अनुरोध के बाद पश्चिम बंगाल को छोड़कर देशभर के अस्पतालों में डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने के संकेत दिए हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के भी अस्पतालों में आंदोलन कर रहे डॉक्टर काम पर वापस लौटेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि हड़ताल जारी रहेगी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर CISF कर्मी तैनात किए गए।

सुप्रीम कोर्ट ने आर.जी. कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल मामले की सुनवाई के बाद पूरे देश के हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी। पश्चिम बंगाल में हड़ताल अब भी जारी है। हड़ताली डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी।

गुरुवार रात को हुई जनरल बॉडी की बैठक के बाद हड़ताली डॉक्टरों ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सीबीआई कार्यालय जाकर जांच की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के बाद हड़ताल के बारे में अगला कदम तय किया जाएगा। हैवानियत का शिकार हुई डॉक्टर को न्याय दिलाने और देशभर के स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर नौ अगस्त से आंदोलन शुरू हुआ था।

कोलकाता में आंदोलनकारी डॉक्टरों की कई मांगें मानी गई हैं। आरजी कर के शीर्ष अधिकारियों को हटाने की मांग की गई थी, जिसे बुधवार रात को पूरा कर दिया गया। स्वास्थ्य भवन ने प्रिंसिपल, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख, सुपरिंटेंडेंट और सहायक सुपरिंटेंडेंट को हटा दिया। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी पद से हटा दिया गया। आंदोलनकारियों का कहना है कि वे न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे काम पर नहीं लौटेंगे।

यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुसेंर्स (YouTubers and Social Media Influencers) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली में डॉक्टरों का हड़ताल हुआ खत्म

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल ने अपनी देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज आरडीए की ओर से भी कहा गया है कि हमारी न्यायपालिका में विश्वास और भरोसा रखते हुए, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सूचित करते हैं कि 12 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल आधिकारिक तौर पर वापस ले ली गई है। एम्स के डॉक्टरों ने भी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी है।

डॉक्टरों के मन में एक असुरक्षा और भय का माहौल : कांग्रेस

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Khera) ने कहा, “डॉक्टरों के मन में एक असुरक्षा और भय का माहौल है। उसको दूर करना हमारी जिम्मेदारी है, हम राजनीति में हो, अदालतों में हो, या मीडिया में हो, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों के मन में जो भय हो वो दूर होनी चाहिए।”

पीएम को लिखा सीएम ममता ने पत्र, कानून बनाने की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की है। यह 31 साल की उम्र के एसोसिएट प्रोफेसर की शव मीटिंग के कुछ हफ्ते बाद आई थी, जिसमें 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल के एक दर्शन हॉल के अंदर कथित तौर पर बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी।

(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें