नवान्न अभियान : कोलकाता में उग्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन, ममता सरकार के लिए बड़ी चुनौती

नवान्न अभियान : कोलकाता में उग्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन, ममता सरकार के लिए बड़ी चुनौती

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, August 27, 2024

Updated On: Tuesday, August 27, 2024

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज 'नबन्ना अभियान' मार्च का आह्वान किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए, उन पर पैर रखा, नारे लगाए और प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

कोलकाता में नबन्ना आंदोलन (Navanna Campaign) के दौरान छात्रों का प्रदर्शन उग्र रूप ले चुका है, जिससे ममता बनर्जी सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और शिक्षा प्रणाली में सुधार की मांग प्रमुख है।

प्रदर्शनकारियों ने नबन्ना, जो कि पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है, की ओर मार्च किया, लेकिन पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़पें भी हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया।

इस आंदोलन ने ममता बनर्जी सरकार के लिए एक नई चुनौती पेश की है, जो पहले से ही कई मुद्दों से जूझ रही है। छात्रों का यह आंदोलन राज्य में बढ़ते असंतोष का प्रतीक बनता जा रहा है, और इसे ममता सरकार के लिए एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर ‘नवान्न अभियान’ मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे।

‘नबन्ना अभियान’ (Navanna campaign) मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए। छात्रों ने हावड़ा ब्रिज पर बनी ‘लोहे की दीवार’ भी तोड़ दी है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है। साथ ही साथ पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और पश्चिम बंगाल पुलिस ने रैली के दौरान संभावित व्यवधान की आशंका व्यक्त की है, लेकिन, छात्र संगठन ने कहा कि उसकी रैली शांतिपूर्ण होगी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने रैली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। आज सुबह 8 बजे से ही कोलकाता पुलिस के 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। राज्य सचिवालय के पास 20 से अधिक बिंदुओं पर लोहे और एल्यूमीनियम के बैरिकेड लगाए गए हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए संरचनाओं पर चढ़ने और पार करने के लिए फिसलन पैदा करने के लिए बैरिकेड्स पर तेल भी लगाया है।

ड्रोन और रोबोकॉप का इस्तेमाल

प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और रोबोकॉप का इस्तेमाल किया जा रहा है। पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले भी तैयार रखे गए हैं. दंगा रोधी वज्र वाहन भी तैयार हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ममता बनर्जी दीदी नहीं बल्कि ईदी अमीन की तरह व्यवहार कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने बलात्कारियों को बचाया, सबूत नष्ट किए और सच्चाई की आवाज को दबाया, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर जब छात्र, डॉक्टर और आम नागरिक बेटी के लिए न्याय की मांग को लेकर ‘नबन्ना चलो अभियान’ निकाल रहे हैं तो ममता बनर्जी की सरकार सड़कें रोक रही है।

देश में कोई तानाशाह है तो वो तानाशाह ममता बनर्जी : भाजपा नेता गौरव भाटिया

कोलकाता के RG कर अस्पताल रेप-मर्डर मामले पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “अगर देश में कोई तानाशाह है तो वो तानाशाह ममता बनर्जी हैं…सच सामने आना चाहिए, जांच एजेंसी CBI को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है।”

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें