Tech News
Honda भारत में लॉन्च करेगी 4 नई एसयूवी, जानें टाइमलाइन डिटेल
Honda भारत में लॉन्च करेगी 4 नई एसयूवी, जानें टाइमलाइन डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, March 13, 2025
Updated On: Wednesday, March 12, 2025
होंडा की अपकमिंग मॉडल्स में इलेक्ट्रिक एलिवेट, तीन-पंक्ति वाली एसयूवी (एलिवेट पर आधारित), एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, जेडआर-वी और नई पीढ़ी की सिटी सेडान शामिल होंगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, March 12, 2025
होंडा (Honda) ने भारतीय बाजार के लिए महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है, जिसमें एसयूवी लाइनअप का विस्तार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। कंपनी पांच नए मॉडल लाने और एक नया ग्लोबल प्लेटफॉर्म डेवलप करने की योजना बना रही है। अपकमिंग मॉडल्स में इलेक्ट्रिक एलिवेट, तीन-पंक्ति वाली एसयूवी (एलिवेट पर आधारित), एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, जेडआर-वी और नई पीढ़ी की सिटी सेडान शामिल होंगी। यहां आने वाली होंडा एसयूवीज का संक्षिप्त डिटेल दिया गया है।
होंडा ZR-V
जापानी ऑटोमेकर भारत के लिए होंडा ZR-V हाइब्रिड एसयूवी पर विचार कर रहा है। हालांकि इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लाया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में होंडा ZR-V 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। यह सेटअप लगभग 180bhp की टोटल पावर जेनरेट करता है, हालांकि यह विभिन्न बाजारों में अलग हो सकता है। भारत में ZR-V को 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और AWD सिस्टम के साथ भी पेश किया जा सकता है।
होंडा 7-सीटर एसयूवी
आगामी होंडा 7-सीटर एसयूवी कंपनी के नए PF3 आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। यह भारत में लॉन्च होने वाली होंडा एसयूवी में से एक होगी। इसका सीरियल प्रोडक्शन अक्टूबर 2027 में शुरू होगा, जिसके बाद इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन संभावना है कि इसमें होंडा एलिवेट के 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और सिटी सेडान के मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका डिजाइन और विकास कार्य होंडा के जापान और थाईलैंड स्थित आरएंडडी केंद्रों में किया जाएगा, जिसमें होंडा इंडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
होंडा एलिवेट ईवी
होंडा एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन 2026 में भारतीय सड़कों पर उतरेगा। लॉन्च के बाद यह टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई-विटारा को टक्कर देगा। होंडा इसमें कुछ ईवी-स्पेसिफिक बदलाव करेगी, जिससे इसका डिजाइन और इंटीरियर और आकर्षक बन सके। होंडा एलिवेट ईवी ब्रांड के एशियन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक (ACE) प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में बनी 50-70 प्रतिशत इलेक्ट्रिक एलिवेट को एक्सपोर्ट के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
होंडा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
आगामी होंडा सब-4 मीटर एसयूवी PF2 प्लेटफॉर्म पर डेवलप की जाएगी, जो नई पीढ़ी की सिटी और 7-सीटर एसयूवी को भी सपोर्ट करेगा। यह मॉडल 2029 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन और फीचर्स में कई समानताएं होंडा एलिवेट से देखने को मिल सकती हैं, जिससे कंपनी इसे प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर पेश कर सकेगी। इंजन की बात करें, तो इसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है।