Tech News
Tata Harrier EV 3 जून को लॉन्च होने जा रही है, जानें टेक्नोलॉजी, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
Tata Harrier EV 3 जून को लॉन्च होने जा रही है, जानें टेक्नोलॉजी, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, May 21, 2025
Last Updated On: Friday, May 30, 2025
Tata Harrier EV की आधिकारिक तकनीकी जानकारियां अभी जारी नहीं की गई हैं। मगर उम्मीद है कि यह कई बैटरी विकल्पों, डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और वैकल्पिक AWD मोड के साथ पेश की जाएगी। एक बार चार्ज होने पर इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक रहने की संभावना है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, May 30, 2025
Tata Motors 3 जून, 2025 को अपनी इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV लॉन्च करने को तैयार है। यह Tata की छठी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी और Mahindra की BE 6 व XUV 9e जैसी बर्न-इलेक्ट्रिक SUVs को टक्कर देगी। कीमत और सेगमेंट पोजिशनिंग के मामले में यह Hyundai Creta Electric और आने वाली Maruti e Vitara से भी मुकाबला करेगी। हालांकि इन दोनों EVs में Harrier EV जितनी पावर नहीं है और इनमें AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) का विकल्प भी नहीं मिलता।
संभावित कीमत
Punch EV और Curvv EV की तरह Tata Harrier EV भी Gen 2 Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनी है। बेस वेरिएंट की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹25 लाख होगी, जबकि टॉप-एंड ट्रिम की कीमत करीब ₹30 लाख तक पहुंच सकती है। बढ़ती EV डिमांड को देखते हुए Tata Motors ने हाल ही में ChargeZone और Statiq के साथ मिलकर अपने पहले 10 TATA.ev MegaChargers स्थापित किए हैं। कंपनी का लक्ष्य 2027 तक चार्जिंग प्वाइंट्स की संख्या 4 लाख तक पहुंचाना है, जो मौजूदा संख्या से लगभग दोगुना होगा।
बैटरी, रेंज और पावर
Tata Harrier EV की आधिकारिक तकनीकी जानकारियां अभी जारी नहीं की गई हैं। मगर उम्मीद है कि यह कई बैटरी विकल्पों, डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और वैकल्पिक AWD मोड के साथ पेश की जाएगी। एक बार चार्ज होने पर इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक रहने की संभावना है। Tata ने पहले ही पुष्टि की है कि Harrier EV अधिकतम 500Nm का टॉर्क देगी। यह V2V और V2L चार्जिंग फंक्शनलिटी को भी सपोर्ट करेगी।
इंटीरियर और फीचर्स
इलेक्ट्रिक Harrier अपने ICE (पेट्रोल/डीजल) वर्जन से कई डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स शेयर करेगी। केबिन में इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-टोन डैशबोर्ड और टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल्स मिलेंगे। अतिरिक्त फीचर्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नई टेरेन मोड्स, OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट्स, पैनोरामिक सनरूफ, आगे-पीछे पार्किंग सेंसर्स और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी शामिल होंगी।