Tech News
1220 KM चलेगी Ford ये इलेक्ट्रिक SUV, जानें पूरी डिटेल
1220 KM चलेगी Ford ये इलेक्ट्रिक SUV, जानें पूरी डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, July 23, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025
Ford Bronco New Energy SUV उन खरीदारों के लिए शानदार विकल्प है, जो दमदार परफॉर्मेंस, लंबी रेंज और आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड SUV चाहते हैं। चीन में इसका लॉन्च आने वाले समय में भारत सहित अन्य देशों के EV मार्केट के लिए भी संकेत दे सकता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025
Ford ने चीन में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Bronco New Energy की झलक दिखा दी है। यह SUV खासतौर पर चीनी मार्केट के लिए तैयार की गई है और इसे Ford और Jiangling Motors के साझा सहयोग से विकसित किया गया है। Bronco New Energy उन लोगों के लिए एक जबरदस्त विकल्प बनकर उभरी है जो लंबी रेंज और पावरफुल इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस की तलाश में हैं। इसमें इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड दोनों वेरिएंट मिलेंगे।
पावरफुल बैटरी और शानदार रेंज
इस SUV में 105.4kWh की लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) ब्लेड बैटरी दी गई है, जो BYD कंपनी से ली गई है। इस बैटरी के साथ ड्यूल मोटर सेटअप आता है – फ्रंट पर 177bhp की मोटर और रियर पर 275bhp की मोटर, जिससे SUV को ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। इस सेटअप के साथ यह कार एक बार फुल चार्ज में लगभग 650 किमी (CLTC) की रेंज देने का दावा करती है।
प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन
अगर आप दोनों दुनिया (बैटरी और फ्यूल) का फायदा चाहते हैं, तो Bronco New Energy का प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 43.7kWh की बैटरी दी गई है। इसमें इंजन सिर्फ जनरेटर की तरह काम करता है यानी पहियों को डायरेक्ट नहीं चलाता। इसकी कुल पावर 241bhp है। यह SUV इलेक्ट्रिक मोड में 220 किमी की रेंज देती है, जबकि पेट्रोल और बैटरी मिलाकर यह कुल 1,287 किमी तक चल सकती है।
साइज और डिजाइन
Bronco New Energy का साइज इसके ICE (फ्यूल) वर्जन से थोड़ा बड़ा है। इसकी लंबाई 5,025mm, चौड़ाई 1,960mm और ऊंचाई 1,815mm है। इसका व्हीलबेस 2,950mm है और वजन लगभग 2,630 किलोग्राम है। इसके बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस और चौकोर बॉक्सी डिजाइन के साथ यह एक दमदार SUV लुक देती है।
SUV में ऑफ-रोड लुक के लिए स्पोर्टी टायर्स और रियर पर स्पेयर टायर भी दिया गया है। इसके ऊपर छत पर LiDAR यूनिट भी नजर आता है, जो दर्शाता है कि इसमें एडवांस्ड ADAS टेक्नोलॉजी (ऑटोमैटिक ड्राइविंग असिस्टेंस) मिल सकती है।
इंटीरियर और फीचर्स
हालांकि अभी तक इसके इंटीरियर की पूरी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह SUV अंदर से भी उतनी ही लग्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी जितनी बाहर से दिखती है। इसमें ऑटोमैटिक फीचर्स, डिजिटल डिस्प्ले, सेफ्टी टेक और प्रीमियम टच मैटीरियल्स की उम्मीद की जा रही है।
Ford Bronco New Energy SUV उन खरीदारों के लिए शानदार विकल्प है, जो दमदार परफॉर्मेंस, लंबी रेंज और आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड SUV चाहते हैं। चीन में इसका लॉन्च आने वाले समय में भारत सहित अन्य देशों के EV मार्केट के लिए भी संकेत दे सकता है।