Tech News
आने वाली है नई Maruti Escudo SUV, जानें इससे जुड़ी 5 बातें…
आने वाली है नई Maruti Escudo SUV, जानें इससे जुड़ी 5 बातें…
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, May 19, 2025
Last Updated On: Friday, May 30, 2025
Maruti Escudo SUV को भारत में 2025 की दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है यानी सितंबर से अक्टूबर के बीच। कंपनी की SUV रेंज में इसका स्थान Brezza से ऊपर और Grand Vitara से नीचे होगा। यह SUV उन ग्राहकों को टारगेट करेगी, जो Grand Vitara जैसी SUV चाहते हैं, लेकिन थोड़ा सस्ती कीमत पर।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, May 30, 2025
अगर आप ऑटोमोबाइल की दुनिया में रुचि रखते हैं, तो आपने हाल ही में Maruti Suzuki की नई SUV को लेकर चर्चाएं जरूर सुनी होंगी। पहले माना जा रहा था कि यह 7-सीटर SUV होगी, लेकिन अब साफ हो चुका है कि यह बिल्कुल नई मिड-साइज 5-सीटर SUV होगी, जिसे Maruti Escudo नाम दिया जा सकता है। फिलहाल इसका आधिकारिक नाम और डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसे कोडनेम Maruti Y17 से जाना जा रहा है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग SUV के बारे में अब तक की 5 सबसे अहम बातें।
दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प
Maruti Escudo में वही प्लेटफॉर्म और इंजन कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो Grand Vitara में दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम शामिल हो सकते हैं। पेट्रोल इंजन से 103bhp की अधिकतम पावर मिलेगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम 79bhp की कंबाइंड पावर और 141Nm का टॉर्क देगा, जो e-CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह हाइब्रिड सिस्टम बेहतर माइलेज के साथ ईको-फ्रेंडली ड्राइविंग का अनुभव देगा।
Brezza से बड़ी, Grand Vitara से लंबी SUV
डाइमेंशन्स की बात करें, तो Escudo का साइज Brezza से काफी बड़ा और Grand Vitara से थोड़ा लंबा हो सकता है। Grand Vitara की लंबाई 4,345mm है और माना जा रहा है कि Escudo की लंबाई 4,330mm से 4,365mm के बीच होगी। साथ ही, इसका बूट स्पेस Grand Vitara के मुकाबले कुछ अधिक हो सकता है, जिसमें 373-लीटर का कार्गो स्पेस मिलता है। इसका मतलब है कि Escudo ज्यादा प्रैक्टिकल और फैमिली-फ्रेंडली हो सकती है।
Arena डीलरशिप के जरिए बिक्री
जहां Grand Vitara Nexa डीलरशिप नेटवर्क के तहत बेची जाती है, वहीं Maruti Escudo को Arena डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। इससे साफ है कि कंपनी इसे अधिक लोगों तक पहुंचाने और कीमत को तुलनात्मक रूप से किफायती रखने की रणनीति अपना रही है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स Grand Vitara की तुलना में कम मिलें, लेकिन कुल मिलाकर ये SUV वाइड कस्टमर बेस को टारगेट करेगी।
लॉन्च टाइमलाइन और पोजिशनिंग
Maruti Escudo SUV को भारत में 2025 की दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है यानी सितंबर से अक्टूबर के बीच। कंपनी की SUV रेंज में इसका स्थान Brezza से ऊपर और Grand Vitara से नीचे होगा। यह SUV उन ग्राहकों को टारगेट करेगी, जो Grand Vitara जैसी SUV चाहते हैं, लेकिन थोड़ा सस्ती कीमत पर।
संभावित कीमत
हालांकि इसकी कीमत का अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Escudo की शुरुआती पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹10–11 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। वहीं, फुली-लोडेड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन की कीमत ₹20 लाख तक जा सकती है।