Tech News
53 लाख रुपये में लॉन्च हुई Volkswagen Golf GTI, जानें क्या खास है इसमें
53 लाख रुपये में लॉन्च हुई Volkswagen Golf GTI, जानें क्या खास है इसमें
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, May 27, 2025
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
वोक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में परफॉर्मेंस कारों के शौकीनों के लिए एक शानदार विकल्प है। इसकी पहली खेप की जबरदस्त डिमांड दिखाती है कि भारतीय बाजार में इसकी लोकप्रियता कितनी है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
वोक्सवैगन ने अपनी गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI) हॉट-हैच को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी पहली खेप के 150 यूनिट्स पहले ही बिक चुके हैं और दूसरी खेप के लिए बुकिंग्स 2025 के अंत में शुरू होंगी। 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ यह वोक्सवैगन की सबसे महंगी कार बन गई है। यह पूरी तरह से आयातित (CBU) यूनिट के रूप में भारत आई है। यह परफॉर्मेंस हैचबैक चार कलर मूनस्टोन ग्रे, ग्रेनडिलिया ब्लैक, ओरिक्स व्हाइट और किंग्स रेड में उपलब्ध है।
इंजन और परफॉर्मेंस
वोक्सवैगन गोल्फ GTI में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 265 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क देता है।। इसमें इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड फ्रंट-एक्सल डिफरेंशियल लॉक भी है, जो इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है। यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। यह फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आती है।
फीचर्स और सेफ्टी
यह महंगी कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस है, जिसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) शामिल है। इस सुइट में लेन चेंज असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और रियर ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं। इंटीरियर में स्पोर्ट्स सीट्स हैं, जिनके हेडरेस्ट पर लाल रंग का ‘GTI’ लोगो और बीच में सिग्नेचर टार्टन डिजाइन है। स्टीयरिंग व्हील लेदर से ढका है और इसमें लाल GTI बैज है। इसके अलावा, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, हीटेड फ्रंट सीट्स, 30 रंगों का एम्बिएंट लाइटिंग और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
डिजाइन
गोल्फ GTI का डिजाइन छोटा और स्पोर्टी है। सामने की तरफ मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स हैं, जो एक पतली DRL स्ट्रिप से जुड़े हैं। ग्रिल पर GTI बैज, X-आकार के LED फॉग लैंप्स, स्पोर्टी बम्पर और लाल स्ट्रिप इसे आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा, 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, स्मोक्ड LED टेललैंप्स, बड़ा रूफ स्पॉइलर और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स इसके लुक को और निखारते हैं।
वोक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में परफॉर्मेंस कारों के शौकीनों के लिए एक शानदार विकल्प है। इसकी पहली खेप की जबरदस्त डिमांड दिखाती है कि भारतीय बाजार में इसकी लोकप्रियता कितनी है। हालांकि इसकी ज्यादा कीमत इसे मिनी कूपर S जैसी कारों के साथ प्रतिस्पर्धा में रखती है। यह कार न केवल तेज और शक्तिशाली है, बल्कि इसके फीचर्स और डिजाइन इसे प्रीमियम और खास बनाते हैं।