दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल्स

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, December 6, 2025

Updated On: Saturday, December 6, 2025

December 2025 में लॉन्च होने वाले टॉप 5 नए स्मार्टफोन मॉडल.

दिसंबर 2025 टेक लवर्स के लिए सुपरस्पेशल होने वाला है. OnePlus, Motorola, Poco, Honor और Realme अपनी धांसू स्मार्टफोन लाइनअप के साथ मार्केट में हलचल मचाने आ रहे हैं. बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग, पावरफुल प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन सब कुछ मिलने वाला है. अगर नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दिसंबर की ये लॉन्च लिस्ट जरूर पढ़ें.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Saturday, December 6, 2025

December 2025 Smartphone Launches: आमतौर पर दिसंबर का महीना टेक मार्केट में थोड़ा शांत माना जाता है, लेकिन इस बार तस्वीर बिल्कुल अलग है. स्मार्टफोन इंडस्ट्री साल के आखिरी महीने में जबरदस्त रफ्तार पकड़ने वाली है. OnePlus से लेकर Realme तक, कई बड़ी कंपनियां अपने नए और पावरफुल मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. फीचर्स के मामले में ये डिवाइस बैटरी, परफॉर्मेंस और कैमरा के नए स्टैंडर्ड सेट करने वाले हैं. खास बात यह है कि इस बार बजट से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक हर यूजर को अपनी पसंद का फोन मिलने वाला है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिसंबर की इस लॉन्च लिस्ट को देखने के बाद शायद आप थोड़े दिन और इंतजार करने का फैसला कर लें. चलिए जानते हैं इस महीने आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स की पूरी डिटेल.

OnePlus 15R

वनप्लस अपना नया फोन OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करेगा. यह चीन में आए OnePlus Ace 6T का रीब्रांड वर्जन माना जा रहा है. कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश करेगी. यह फोन इस साल की शुरुआत में आए OnePlus 13R का अपग्रेड होगा. इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा. फोन का डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. पीछे 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है. कंपनी इसे ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च कर सकती है.

Motorola Edge 70

इस फोन में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. पिक्सल डेंसिटी 446ppi है और रेजोल्यूशन 1,220×2,712 पिक्सल है. ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक जाती है. डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला है. Motorola Edge 70 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है. यह 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 4,800mAh की बैटरी है. यह 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. एक 3-इन-1 लाइट सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है.

Poco C85 5G

Poco C85 5G भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होगा. फोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन होगा. ब्राइटनेस 810 निट्स तक जा सकती है. इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया जाएगा. यह ऑक्टा-कोर चिपसेट दो Cortex A76 और छह Cortex A55 कोर के साथ आएगा. इसकी टॉप स्पीड 2.20GHz होगी. फोन Android 16 पर चल सकता है. Poco C85 5G में 6,000mAh की बैटरी होगी. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह 1% से 50% तक सिर्फ 28 मिनट में चार्ज हो जाएगा. रियर में 50MP का AI कैमरा दिया जाएगा.

Honor X80

Honor X80 उन यूज़र्स के लिए खास होगा जो फोन पर लगातार गेमिंग या स्ट्रीमिंग करते हैं. फोन में 10,000mAh की बैटरी दी जाएगी. इससे पहले Honor X70 में 8,300mAh की बैटरी थी. यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आने वाला है. अभी इसके प्रोसेसर और डिस्प्ले की जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि कंपनी इसे खास तौर पर गेमिंग के लिए तैयार कर रही है. Honor X70 को मिली सफलता के बाद कंपनी इस नए मॉडल से काफी उम्मीदें रख रही है.

Realme Narzo 90

Realme Narzo 90 सीरीज़ भारत और ग्लोबल मार्केट में 27 दिसंबर को लॉन्च होगी. कंपनी ने कई टीज़र जारी किए हैं जिनसे फोन का लुक काफी प्रीमियम दिख रहा है. इस बार पिछली सीरीज़ के मुकाबले कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे. अभी इसके प्रोसेसर और डिस्प्ले की जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि नए मॉडल में बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. यह फोन नॉर्मल यूज़र्स के लिए भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें :- Samsung फोन्स की डिलीवरी अब 10 मिनट में, Instamart के साथ हुई पार्टनरशिप

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण