आपके Aadhaar card पर कितने SIM cards चल रहे हैं, ऐसे करें चेक

आपके Aadhaar card पर कितने SIM cards चल रहे हैं, ऐसे करें चेक

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Wednesday, July 31, 2024

Check SIM Cards registered on your Adhar Card
Check SIM Cards registered on your Adhar Card

साइबर अपराध के धोखाधड़ी को रोकने के लिए, दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAF-COP) पोर्टल लॉन्च किया है, जहाँ उपयोगकर्ता अपने आधार से जुड़े सिम कार्डों की जांच कर सकते हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Wednesday, July 31, 2024

देशभर में साइबर अपराध बहुत तेजी बढ़ रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ की एक महिला को सिम कार्ड स्कैम में 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में एक जालसाज खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पीड़ित महिला को फोन करता है कि उनके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड एक सिम कार्ड का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया जा रहा है। गिरफ्तारी के डर से पीड़ित महिला ने कॉल करने वाले की मांग मान ली और पैसे ट्रांसफर कर दिए। दूरसंचार विभाग (DoT) के मुताबिक, एक यूजर एक आईडी पर अधिकतम नौ मोबाइल नंबर यानी सिम प्राप्त कर सकता है। इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए DoT ने एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है – टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAF-COP)। इस वेबसाइट यानी संचारसाथी की मदद से यह चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं।

आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को कैसे चेक करें

आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर यानी सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं, उसका पता संचार साथी पोर्टल की मदद से आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

  • स्टेप-1: सबसे पहले TAFCOP यानी संचार साथ वेबसाइट https://tafcop.sancharsathi.gov.in/telecomUser/ पर विजिट करें।

  • स्टेप-2: फिर यहां पर दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  • स्टेप-3: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और “request OTP” पर क्लिक करें।

  • स्टेप-4: ओटीपी दर्ज करने के बाद “Login” पर क्लिक करें।

  • स्टेप-5: यहां आपको अपनी आईडी पर रजिस्टर मोबाइल नंबरों की एक लिस्ट दिखाई देगी।

  • स्टेप-6: आप चेक करें कि सभी एक्टिव मोबाइल नंबर आपके या आपके रिश्तेदारों के हैं।

  • स्टेप-7: यदि किसी नंबर पर संदेह है, तो यह वेबसाइट आपको तीन विकल्प देती है- “Not my number”, “Not required” और “Required”।

  • स्टेप-8: TAF-COP पोर्टल आपको उन नंबरों की रिपोर्ट करने और उन्हें ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है, जो आपके नहीं हैं। इसके लिए आप “Not my number” पर क्लिक करके उस नंबर की रिपोर्ट कर सकते हैं, जो आपकी आईडी के साथ रजिस्टर्ड हैं और आपके परिवार के किसी मेंबर का नहीं है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य टेक खबरें