भारत में e-Passport की शुरुआत, जानें कौन बना सकता है, कैसे बनेगा और क्या हैं फायदे
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, October 13, 2025
Updated On: Monday, October 13, 2025
अभी ई-पासपोर्ट को पुराने पासपोर्ट की जगह पूरी तरह नहीं दिया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसे सभी के लिए शुरू किया जाएगा। धीरे-धीरे हर पासपोर्ट केंद्र पर ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, October 13, 2025
भारत सरकार ने अब एक नए तरह का पासपोर्ट लॉन्च किया है, जिसे ई-पासपोर्ट कहा जा रहा है। यह नया पासपोर्ट दिखने में तो सामान्य पासपोर्ट जैसा ही है, लेकिन इसमें एक खास चिप लगी होती है, जो इसे ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाती है। इस चिप में आपके फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान जैसी जानकारी होती है। पासपोर्ट के कवर पर एक गोल्डन निशान (emblem) होगा, जिससे पता चल जाएगा कि यह ई-पासपोर्ट है।
ई-पासपोर्ट के फायदे
ई-पासपोर्ट का सबसे बड़ा फायदा इसकी सुरक्षा है। इसमें लगी चिप की वजह से इसे नकली बनाना या इसमें छेड़छाड़ करना बहुत मुश्किल है। जब आप एयरपोर्ट पर जाएंगे तो अधिकारी इस चिप को स्कैन करके आपकी पहचान तुरंत चेक कर सकेंगे। इससे इमिग्रेशन की प्रक्रिया जल्दी और आसान हो जाएगी।
ई-पासपोर्ट दुनिया के सभी बड़े देशों में मान्य होगा, क्योंकि इसे अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से बनाया गया है। इससे पहचान चोरी (identity theft) जैसी समस्याएं भी कम होंगी और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी।
कौन बना सकता है ई-पासपोर्ट
कोई भी भारतीय नागरिक जो सामान्य पासपोर्ट बनवा सकता है, वह ई-पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकता है। अभी यह सुविधा कुछ चुनिंदा पासपोर्ट सेवा केंद्रों (PSK) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSK) में ही मिल रही है। आने वाले समय में सरकार इसे पूरे देश में लागू करेगी। आवेदन करने से पहले यह चेक कर लें कि आपके नजदीकी केंद्र पर ई-पासपोर्ट की सुविधा है या नहीं।
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें
ई-पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया लगभग सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है।
- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर लॉगइन करें या नया अकाउंट बनाएं।
- ई-पासपोर्ट के लिए फॉर्म भरें और अपने नजदीकी पासपोर्ट केंद्र का चयन करें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- तय तारीख पर पासपोर्ट केंद्र जाकर बायोमेट्रिक जानकारी (फोटो और फिंगरप्रिंट) दें।
इन स्टेप्स के बाद आपका पासपोर्ट प्रोसेस में चला जाएगा और जब यह बन जाएगा तो आपको एसएमएस या ईमेल से जानकारी मिल जाएगी।
आगे क्या होगा
अभी ई-पासपोर्ट को पुराने पासपोर्ट की जगह पूरी तरह नहीं दिया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसे सभी के लिए शुरू किया जाएगा। धीरे-धीरे हर पासपोर्ट केंद्र पर ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
सरकार का मकसद है कि हर भारतीय नागरिक को एक सुरक्षित और आधुनिक पासपोर्ट मिले, जिससे विदेश यात्रा आसान और तेज हो सके। ई-पासपोर्ट आने से अब पासपोर्ट बनवाने और इस्तेमाल करने दोनों में सुविधा और सुरक्षा बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।