Tech News
Amazfit BIP 6 14 दिन की बैटरी लाइफ और AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Amazfit BIP 6 14 दिन की बैटरी लाइफ और AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, May 16, 2025
Last Updated On: Friday, May 16, 2025
अमेजफिट BIP 5 से तुलना करें, तो नया मॉडल 1.91-इंच की तुलना में थोड़ा बड़ा स्क्रीन लेकर आता है। यह LCD पैनल को AMOLED स्क्रीन से बदलता है, जिसमें ज्यादा पीक ब्राइटनेस है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, May 16, 2025
अमेजफिट ने अपनी किफायती BIP सीरीज में नया स्मार्टवॉच पेश किया है। अमेजफिट BIP 6, 2023 में लॉन्च हुए अमेजफिट BIP 5 का सक्सेसर है। यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच अपने पहले वाले वर्जन की तुलना में महत्वपूर्ण अपग्रेड्स के साथ आता है। आइए जानते हैं कि यह क्या-क्या ऑफर करता है।
अमेजफिट BIP 6: भारत में कीमत और उपलब्धता
अमेजफिट BIP 6 की कीमत ₹7,999 है। यह ब्लैक, चारकोल, स्टोन और रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच को आज से अमेजन और अमेजफिट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
अमेजफिट BIP 6: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- डिस्प्ले: अमेजफिट BIP 6 में 1.97-इंच का AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 390 x 450 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है।
- डिजाइन: इसमें स्क्वायर डायल है, जिसमें दायीं ओर दो फिजिकल बटन हैं। डिवाइस 50 मीटर तक वाटर-रेसिस्टेंट है।
हेल्थ ट्रैकिंग: स्मार्टवॉच में 24-घंटे हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग की सुविधा है। साथ ही, यह सेडेंटरी रिमाइंडर्स भी देता है। - फिटनेस : यह 140 से ज्यादा एक्टिविटी मोड्स को सपोर्ट करता है। इसमें स्मार्ट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के साथ 25 एक्सरसाइज टाइप्स का ऑटो-डिटेक्शन भी है। जेप कोच के साथ पर्सनलाइज़्ड AI-ड्रिवन वर्कआउट प्लान्स उपलब्ध हैं।
- बैटरी: BIP 6 में 340mAh की बैटरी है, जो सामान्य उपयोग में 14 दिन और हैवी उपयोग में 6 दिन तक चलने का दावा करती है।
- सॉफ्टवेयर: स्मार्टवॉच जेप OS 2.0 पर चलता है और इसमें कैलेंडर रिमाइंडर, ऐप नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
- अन्य फीचर्स: इसमें बिल्ट-इन GPS और ऑफलाइन मैप डाउनलोड की सुविधा है। साथ ही, हैंड्स-फ्री वॉयस कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी है।
अमेजफिट BIP 6: क्या है नया?
अमेजफिट BIP 5 से तुलना करें, तो नया मॉडल 1.91-इंच की तुलना में थोड़ा बड़ा स्क्रीन लेकर आता है। यह LCD पैनल को AMOLED स्क्रीन से बदलता है, जिसमें ज्यादा पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस एक टैप से चार हेल्थ मेट्रिक्स माप सकता है। इसके अलावा, BIP 6 में बड़ी बैटरी है, जो अपने पहले वाले वर्जन की तुलना में कुछ दिन ज्यादा चलती है।