Tech News
भारत में ₹25,000 से कम आने वाले टॉप 5 Smart TV
भारत में ₹25,000 से कम आने वाले टॉप 5 Smart TV
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, July 6, 2025
Last Updated On: Sunday, July 6, 2025
अगर आपका बजट ₹25,000 के अंदर है और आप एक भरोसेमंद, फीचर-रिच स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो इन मॉडल्स में से कोई भी एक शानदार विकल्प हो सकता है। चाहे आप LG और Samsung जैसे ब्रांड्स की क्वालिटी चाहते हों या TCL और VW जैसे ब्रांड्स में ज्यादा रिजॉल्यूशन और एडवांस टेक्नोलॉजी हर तरह के यूजर के लिए यहां कुछ न कुछ जरूर है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, July 6, 2025
आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Prime Video और YouTube ने मनोरंजन के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। ऐसे में स्मार्ट टीवी की मांग भी बढ़ गई है। अच्छी बात यह है कि अब ₹25,000 से कम बजट में भी आपको शानदार फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी आसानी से मिल जाते हैं। चाहे Google TV हो, Dolby Audio सपोर्ट या फिर QLED डिस्प्ले इन टेलीविजन में सब कुछ मौजूद है।
यहां हम बता रहे हैं ऐसे पांच बेहतरीन स्मार्ट टीवी के बारे में जो परफॉर्मेंस, डिजाइन और कीमत के हिसाब से बेस्ट हैं।
LG LR570 सीरीज (32 इंच, LED, WebOS)
LG का यह 32-इंच स्मार्ट टीवी WebOS पर चलता है और Netflix, Prime Video, YouTube जैसे सभी पॉपुलर ऐप्स को सपोर्ट करता है। Dynamic Colour Enhancer और Active HDR तकनीक कलर और कॉन्ट्रास्ट को बेहतर बनाती है। यह टीवी Dolby Audio को सपोर्ट करता है और Alexa या Google Assistant के जरिए वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी देता है। इसके अलावा, इसमें 2 HDMI पोर्ट, 1 USB पोर्ट और स्क्रीन मिररिंग जैसे जरूरी फीचर्स भी हैं। इसका डिजाइन सिंपल और एलिगेंट है, जो छोटे कमरों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी कीमत ₹21,240 है।
Samsung XXL सीरीज (32 इंच, HD, Tizen)
Samsung का यह टीवी Tizen OS पर आधारित है, जो फास्ट बूट-अप और स्मूद ऐप नेविगेशन प्रदान करता है। Wide Colour Enhancer और Ultra Clean View जैसी तकनीकें पिक्चर क्वालिटी और क्लैरिटी को बेहतर बनाती हैं। इसमें कंटेंट गाइड, Miracast स्क्रीन मिररिंग और JioCinema, YouTube जैसे ऐप्स की सुविधा है। रिमोट में शॉर्टकट बटन दिए गए हैं और Smart Hub इंटरफेस ऐप्स को एक जगह रखता है। ₹17,900 की कीमत में यह टीवी Samsung की क्वालिटी के साथ एक शानदार विकल्प है।
TCL S5500 सीरीज (32 इंच, Full HD, Google TV)
TCL का यह मॉडल Full HD रिजॉल्यूशन के साथ आता है, जो इस बजट में बहुत कम देखने को मिलता है। इसका बेज़ेल-लेस डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है। Google TV इंटरफेस के साथ Chromecast, Google Assistant वॉयस सर्च और प्ले स्टोर से हजारों ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। पिक्चर क्वालिटी शानदार है और कलर रीप्रोडक्शन काफी नेचुरल है। ड्यूल-बैंड WiFi की वजह से कनेक्टिविटी भी तेज और भरोसेमंद रहती है। ₹23,990 की कीमत में यह टीवी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो HD से ऊपर की क्वालिटी चाहते हैं।
Xiaomi Mi A सीरीज (32 इंच, HD Ready, Google TV)
Mi का यह स्मार्ट टीवी HD Ready पैनल के साथ आता है और इसमें Google TV और PatchWall दोनों इंटरफेस मिलते हैं। Dolby Audio सपोर्ट के कारण साउंड क्वालिटी भी अच्छी मिलती है। इसमें 3 HDMI पोर्ट (ARC सहित), 2 USB पोर्ट और ड्यूल-बैंड WiFi की सुविधा दी गई है। डिजाइन कॉम्पैक्ट और मिनिमल है, जो स्टूडेंट्स या छोटे कमरों के लिए परफेक्ट है। इसकी कीमत ₹24,999 है।
VW Pro सीरीज (32 इंच, QLED, Google TV)
VW का यह मॉडल बजट सेगमेंट में QLED पैनल ऑफर करता है, जो कि बहुत कम देखने को मिलता है। Quantum Dot तकनीक की वजह से कलर और कॉन्ट्रास्ट बेहतर रहते हैं। यह टीवी Google TV पर चलता है और Chromecast, Google Assistant, और Play Store जैसे सभी फीचर्स को सपोर्ट करता है।
इसमें 2 HDMI पोर्ट, 1 USB पोर्ट और स्टेबल WiFi की सुविधा है। कीमत ₹22,999 है, जो इस रेंज में QLED डिस्प्ले के लिए शानदार डील मानी जा सकती है।