Google Maps में मिनटों में चेक करें एयर क्वालिटी, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, December 6, 2025

Updated On: Saturday, December 6, 2025

Google Maps पर एयर क्वालिटी (AQI) चेक करने का तरीका दिखाता हुआ स्क्रीन इंटरफेस.

सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण के बीच Google Maps ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप किसी भी शहर की Air Quality मिनटों में चेक कर सकते हैं. अब AQI देखने के लिए अलग-अलग वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं बल्कि गूगल मैप्स ही बताएगा कि हवा साफ है या खतरनाक.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Saturday, December 6, 2025

Google Maps Air Quality Check: सर्दियों के आते ही उत्तर भारत की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई बड़े शहर गंभीर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं, ऐसे में घर से बाहर निकलना सेहत पर भारी पड़ सकता है. इसी समस्या को देखते हुए Google Maps ने भारतीय यूजर्स के लिए एक गेम-चेंजर फीचर पेश किया है. अब आप रास्तों के साथ-साथ रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी चेक कर सकते हैं.

गूगल ने लोकल क्लाइमेट-टेक कंपनियों और देशभर में लगे 150 से ज्यादा सेंसर नेटवर्क के जरिए यह डेटा उपलब्ध कराया है, जिससे यूजर्स आसानी से जान सकते हैं कि उनके इलाके या सफर वाले शहर में हवा कितनी सुरक्षित है. कुछ आसान स्टेप्स में आप Google Maps ऐप या डेस्कटॉप पर एयर क्वालिटी चेक कर सकते हैं और अपने दिन की प्लानिंग अधिक सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं.

Google Maps पर AQI ऐसे देखें

Google ने यह फीचर और ज्यादा सरल बना दिया है. अब कोई भी कुछ सेकंड में अपने इलाके की हवा की हालत जान सकता है. तरीका बहुत आसान है और हर स्मार्टफोन यूज़र इसे बिना दिक्कत इस्तेमाल कर सकता है.

  • सबसे पहले अपने Android या iOS फोन में Google Maps का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करें.
  • ऐप खोलें. सर्च बार में अपने शहर या मोहल्ले का नाम लिखें.
  • इसके बाद स्क्रीन के दाईं तरफ दिख रहे लेयर्स वाले आइकन (stacked squares) पर टैप करें.
  • यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से Air Quality वाला विकल्प चुनें.
  • अब मैप पर अलग-अलग रंग दिखने लगेंगे.
  • किसी भी रंग वाले हिस्से पर टैप करें और वहां का AQI स्कोर देख लें.

यह रियल-टाइम AQI फीचर खासकर सर्दियों और स्मॉग वाले दिनों में बेहद मददगार है. यह लोगों को यह समझने में मदद करता है कि बाहर निकलना ठीक है या नहीं. हवा अच्छी है या खराब, अब यह जानकारी आपके फोन में तुरंत मिल जाती है.

ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर का ऐलान

Google Maps प्लेटफॉर्म और Google Earth के वाइस-प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर येएल मैगुइरे और Google Maps की वाइस-प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर मिरियम डैनियल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस फीचर की घोषणा की. गूगल ने एयर क्वालिटी डेटा के लिए कई लोकल क्लाइमेट टेक कंपनियों के साथ साझेदारी की है. गूगल का एआई मॉडल बड़े डेटा सेट को प्रोसेस करता है और देशभर के शहरों की एयर क्वालिटी की ताज़ा जानकारी यूज़र्स तक पहुंचाता है.

150 से ज्यादा शहरों में सेंसर

ऑरस्योर और रेस्पिरर लिविंग साइंसेज जैसी क्लाइमेट टेक कंपनियों ने उन इलाकों में एयर क्वालिटी सेंसर लगाए हैं जहां पहले मॉनिटरिंग की सुविधा मौजूद नहीं थी. ये सेंसर हर मिनट कई तरह के प्रदूषण पैरामीटर नापते हैं. अब ये नेटवर्क 150 से ज्यादा भारतीय शहरों में फैल चुका है. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा आबादी को कवर करना और लोगों को सही, ताज़ा और भरोसेमंद एयर क्वालिटी डेटा देना है.

यह भी पढ़ें :- पुराने चैट्स को याद रखना अब होगा आसान, जानें क्या है WhatsApp का ‘Remind Me’ फीचर?

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण