Infinix ने 20000 से कम में लॉन्च किया गेमिंग 5G फोन, इसमें है Dimensity 7400 चिप और 5,500mAh बैटरी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, August 10, 2025
Last Updated On: Sunday, August 10, 2025
Infinix GT 30 5G+ दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है-8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,499 और 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹20,999 है। ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर दोनों वेरिएंट पर ₹1,500 का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इनकी इफेक्टिव कीमत क्रमशः ₹17,999 और ₹19,499 रह जाएगी।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, August 10, 2025
Infinix ने इस साल की शुरुआत में GT 30 Pro लॉन्च करने के बाद अब इसका वैनिला वर्जन Infinix GT 30 5G+ भारत में पेश किया है। यह नया स्मार्टफोन खासतौर पर गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर, 5,500mAh की बड़ी बैटरी और शानदार AMOLED डिस्प्ले शामिल है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक पावरफुल विकल्प बनाता है।
कीमत और उपलब्धता
Infinix GT 30 5G+ दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है–8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,499 और 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹20,999 है। ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर दोनों वेरिएंट पर ₹1,500 का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इनकी इफेक्टिव कीमत क्रमशः ₹17,999 और ₹19,499 रह जाएगी। फोन की बिक्री 14 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी और यह तीन कलर ऑप्शंस–Pulse Green, Cyber Blue, और Blade White में उपलब्ध होगा।
डिस्प्ले और डिजाइन
GT 30 5G+ में 6.78 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 144Hz LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जो 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,600 निट्स HBM (High Brightness Mode) सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्शन मिला है, जिससे यह स्क्रैच और हल्के झटकों से सुरक्षित रहता है। फोन को IP64 रेटिंग भी मिली है, जिसका मतलब है कि यह पानी की छींटों और हल्की बारिश को सहन कर सकता है। डिजाइन के मामले में GT 30 5G+ का लुक GT 30 Pro जैसा ही है, जिसमें शोल्डर ट्रिगर्स, वर्टिकल कैमरा लेआउट और बैक पैनल पर LED लाइटिंग के साथ Cyber Mecha 2.0 डिजाइन है, जो इसे गेमिंग फोन का खास लुक देता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और Mali-G615 MC2 GPU से लैस है, जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसमें 8GB LPDDR5x RAM दी गई है, जिसे स्टोरेज से एक्सपैंड कर वर्चुअल रैम के रूप में बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के लिए फोन में 128GB और 256GB तक के UFS 2.2 ऑप्शंस दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए GT 30 5G+ में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। फ्रंट कैमरा 13MP का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बढ़िया है। खास बात यह है कि रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिससे वीडियो क्वालिटी शार्प और डिटेल्ड मिलती है।
बैटरी और सॉफ्टवेयर
GT 30 5G+ में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ जल्दी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा, 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे आप अन्य डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। यह फोन XOS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है। Infinix ने 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।