Iphone 17 लॉन्च से पहले एप्पल का बड़ा तोहफा, अब पुणे में खुलने जा रहा है कंपनी का चौथा रिटेल स्टोर
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, August 26, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025
एप्पल ने भारत में अपने विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी 4 सितंबर को पुणे के कोरेगांव पार्क में अपना चौथा रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले यह कदम एप्पल के लिए भारत में प्रोडक्ट और सर्विस पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025
iPhone 17 Apple Pune Store: दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल भारत में अपनी मौजूदगी लगातार मजबूत कर रही है. दिल्ली और मुंबई में सफल रिटेल स्टोर लॉन्च करने के बाद कंपनी अब 4 सितंबर को पुणे के कोरेगांव पार्क में अपना नया रिटेल स्टोर खोलने जा रही है. यह एप्पल का देश में चौथा स्टोर होगा और बेंगलुरु में 2 सितंबर को खुलने वाले स्टोर के बाद महाराष्ट्र में यह पहला स्टोर होगा. कंपनी के मुताबिक, यहां ग्राहक न केवल एप्पल के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को देख और खरीद पाएंगे, बल्कि विशेषज्ञों की मदद से बेहतर अनुभव भी हासिल कर सकेंगे. खास बात यह है कि iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले यह कदम एप्पल के भारत में बढ़ते निवेश और महत्व को दर्शाता है.
दिल्ली और मुंबई में खुल चुका है रिटेल स्टोर
आईफोन बनाने वाली दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने कहा है कि पुणे में होने वाला यह उद्घाटन भारत में कंपनी के लिए एक और अहम विस्तार साबित होगा. नए स्टोर के जरिये ग्राहकों को न सिर्फ एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें करीब से जानने और कंपनी की मशहूर पर्सनल सर्विस का अनुभव करने का भी अवसर मिलेगा.
इससे पहले एप्पल दिल्ली और मुंबई में अपने स्टोर्स शुरू कर चुका है. अब कंपनी बेंगलुरु के हेब्बल में 2 सितंबर को एक और रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है.
नई प्रोडक्ट लाइनअप की भी जानकारी आई सामने
- अमेरिकी कंपनी ने कहा, “हेब्बल और कोरेगांव पार्क में खुलने जा रहे एप्पल रिटेल स्टोर्स में ग्राहक नई प्रोडक्ट लाइनअप के बारे में जानकारी प्राप्त करने, नई सुविधाओं का अनुभव करने और विशेषज्ञों, क्रिएटिव, जीनियस और समर्पित बिजनेस टीमों से विशेषज्ञ सहायता प्राप्त करने में सक्षम होंगे.”
- ग्राहक इन नए स्टोर्स पर टुडे एट एप्पल सत्रों में भी भाग ले सकेंगे. प्रेरणा और शिक्षा के लिए डिजाइन किया गया, टुडे एट एप्पल ग्राहकों को अपने उपकरणों के साथ शुरुआत करने या अपने कौशल को और आगे बढ़ाने में मदद करता है. इसमें फोटोग्राफी, संगीत, कला या कोडिंग आदि शामिल है.
भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ा रहा है भारत
कंपनी ने बताया कि पुणे स्टोर के लॉन्च से पहले ग्राहकों को खास एप्पल कोरेगांव पार्क वॉलपेपर डाउनलोड करने और पुणे की म्यूजिक थीम से जुड़ी एप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट सुनने का भी मौका मिलेगा.
साथ ही, एप्पल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है. खास बात यह है कि आने वाली आईफोन 17 सीरीज़ के सभी मॉडल, जिसमें हाई-एंड प्रो वर्जन भी शामिल हैं, भारत में ही असेंबल किए जाएंगे. यह पहला मौका होगा जब कंपनी हर नए आईफोन वेरिएंट का उत्पादन शुरुआत से ही देश में करेगी.
यह भी पढ़ें :- भारत में बनेगी पूरी iPhone 17 सीरीज, टाटा समूह बना एप्पल का बड़ा पार्टनर