Pixel 9 vs Pixel 10: जानें दोनों फोन में क्या है अंतर

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, August 22, 2025

Last Updated On: Friday, August 22, 2025

Pixel 9 vs Pixel 10
Pixel 9 vs Pixel 10

अगर आप पहले से Pixel 9 यूजर हैं, तो Pixel 10 में अपग्रेड सिर्फ तभी सही रहेगा जब आपको बेहतर बैटरी, ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और टेलीफोटो कैमरा चाहिए। लेकिन अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो केवल 5,000 रुपये का फर्क देकर Pixel 10 लेना ज्यादा समझदारी होगी। इसमें आपको नया प्रोसेसर, लंबी बैटरी और एडवांस चार्जिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Friday, August 22, 2025

गूगल ने भारत में अपना नया Pixel 10 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इसमें सबसे सस्ता फ्लैगशिप मॉडल Pixel 10 है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है। यह पिछले साल के Pixel 9 को रिप्लेस करेगा, लेकिन सवाल यह है कि क्या Pixel 10 में सच में बड़ा अपग्रेड है या बदलाव सिर्फ मामूली हैं? आइए जानते हैं।

डिस्प्ले में क्या फर्क है

दोनों फोन्स में 6.3-इंच OLED Actua डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2424 रिजॉल्यूशन ऑफर करता है। प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 भी दोनों में मौजूद है।

फर्क सिर्फ ब्राइटनेस में है। Pixel 9 में 2700 nits पीक ब्राइटनेस और 1800 nits HBM मिलता है, जबकि Pixel 10 में 3000 nits पीक ब्राइटनेस और 2000 nits HBM दिया गया है। इसका मतलब है कि आउटडोर विजिबिलिटी Pixel 10 में बेहतर मिलेगी।

बैटरी और चार्जिंग

Pixel 10 में सबसे बड़ा अपग्रेड बैटरी में है। Pixel 9 में 4700mAh बैटरी और 27W फास्ट चार्जिंग दी गई थी। वहीं Pixel 10 में 4970mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

वायरलेस चार्जिंग दोनों में 15W है, लेकिन Pixel 10 अब Qi2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड को भी सपोर्ट करता है, जिससे फ्यूचर-रेडी चार्जिंग का फायदा मिलेगा।

कैमरा सेटअप

कैमरे के मामले में Pixel 10 थोड़ा मिक्स्ड अपग्रेड है। Pixel 9 में 50MP प्राइमरी और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा था। Pixel 10 में 48MP प्राइमरी और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।

हालांकि Pixel 10 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें 10.8MP टेलीफोटो लेंस के साथ 5x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। यह वही सेंसर है जो Pixel 10 Pro सीरीज में मौजूद है। फ्रंट कैमरा दोनों में 10.5MP का है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Pixel 9 में Tensor G4 चिपसेट था, जबकि Pixel 10 में नया Tensor G5 चिपसेट दिया गया है।

गूगल का दावा है कि नया G5 प्रोसेसर 34% तेज CPU और 60% तेज TPU यानी AI प्रोसेसिंग यूनिट देता है। यह अब भी Snapdragon 8 Elite या Apple A18 जितना पावरफुल नहीं है, लेकिन AI और कैमरा ऑप्टिमाइजेशन के लिए खास तौर पर बेहतर किया गया है।

कीमत में अंतर

Pixel 9 की कीमत भारत में 74,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों ही फोन्स में बेस कॉन्फिगरेशन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है।

कौन-सा लेना सही रहेगा

अगर आप पहले से Pixel 9 यूजर हैं, तो Pixel 10 में अपग्रेड सिर्फ तभी सही रहेगा जब आपको बेहतर बैटरी, ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और टेलीफोटो कैमरा चाहिए। लेकिन अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो केवल 5,000 रुपये का फर्क देकर Pixel 10 लेना ज्यादा समझदारी होगी। इसमें आपको नया प्रोसेसर, लंबी बैटरी और एडवांस चार्जिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।



तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें