Poco F7 vs iQOO Neo 10 : ₹35,000 से कम में कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट है

Poco F7 vs iQOO Neo 10 : ₹35,000 से कम में कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट है

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Monday, June 30, 2025

Last Updated On: Sunday, June 29, 2025

Poco F7 vs iQOO Neo 10
Poco F7 vs iQOO Neo 10

अगर आपका बजट ₹35,000 के अंदर है और आप ज्यादा रैम, बड़ी बैटरी, बेहतर वॉटरप्रूफिंग और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं, तो Poco F7 बढ़िया विकल्प है। इसमें iQOO Neo 10 जैसे ही सारे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन कम कीमत में और कुछ मामलों में ज्यादा भी।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, June 29, 2025

मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में इस समय काफी हलचल है। हाल ही में Poco F7 और iQOO Neo 10 दो ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो लगभग एक ही कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। अगर आप इस बजट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां दोनों फोनों की गहराई से तुलना की गई है, जिससे आपको फैसला करने में आसानी होगी।

डिस्प्ले और डिजाइन

Poco F7 में 6.83 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2560Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 7i मिलता है। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग भी दी गई है यानी यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है। यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है और हाई-प्रेशर वॉटर जेट को भी झेल सकता है।

वहीं iQOO Neo 10 में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसकी IP65 रेटिंग केवल हल्की बारिश या छींटों से सुरक्षा देती है यानी यह पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है।

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

दोनों फोनों में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 825 GPU है, जो इस रेंज में बेजोड़ परफॉर्मेंस देता है। RAM और स्टोरेज दोनों में LPDDR5X और UFS 4.1 टेक्नोलॉजी दी गई है। हालांकि Poco F7 की शुरुआत ही 12GB रैम से होती है, जबकि iQOO Neo 10 का बेस वेरिएंट सिर्फ 8GB रैम के साथ आता है।

Poco दोनों वेरिएंट में UFS 4.1 देता है, जबकि iQOO में यह सिर्फ 256GB और 512GB मॉडल में मिलता है।

कैमरा कंपैरिजन

दोनों फोनों में Sony IMX882 का 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) दोनों सपोर्ट करता है। साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है।

फ्रंट कैमरे की बात करें, तो Poco F7 में 20MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि iQOO Neo 10 में 32MP का हाई-रिजॉल्यूशन फ्रंट कैमरा मिलता है जो 4K 60fps रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। यह फीचर इंस्टाग्राम रील्स और वीडियो कॉलिंग करने वालों के लिए खास हो सकता है।

सॉफ्टवेयर और अपडेट

साफ-सुथरे UI की चाह रखने वालों को शायद ये दोनों फोन्स थोड़ा परेशान करें, क्योंकि दोनों में ही बूट के साथ कुछ बेमतलब के ऐप्स और विज्ञापन मौजूद होते हैं।

Poco F7 में HyperOS 2.0 (Android 15 बेस्ड) मिलता है और कंपनी 4 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है। वहीं iQOO Neo 10 में Funtouch OS 15 मिलता है, जो 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी सपोर्ट के साथ आता है।

बैटरी और चार्जिंग

Poco F7 में 7,550mAh की बैटरी मिलती है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। iQOO Neo 10 में थोड़ी कम 7,000mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन चार्जिंग स्पीड वही 90W है। दोनों में वायरलेस चार्जिंग नहीं है, लेकिन बैटरी बैकअप दिनभर के लिए काफी होना चाहिए।

कीमत और वैल्यू फॉर मनी

iQOO Neo 10 का 8GB/128GB वेरिएंट ₹31,999 से शुरू होता है और टॉप वेरिएंट 16GB/512GB ₹40,999 तक जाता है।

वहीं Poco F7 दो ही वेरिएंट में आता है – ₹31,999 में 12GB/256GB और ₹33,999 में 12GB/512GB।

₹35,000 के बजट में कौन बेहतर?

अगर आपका बजट ₹35,000 के अंदर है और आप ज्यादा रैम, बड़ी बैटरी, बेहतर वॉटरप्रूफिंग और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं, तो Poco F7 बढ़िया विकल्प है। इसमें iQOO Neo 10 जैसे ही सारे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन कम कीमत में और कुछ मामलों में ज्यादा भी। iQOO Neo 10 की बढ़त सिर्फ फ्रंट कैमरा में है, जो सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वालों को आकर्षित कर सकती है। Poco F7 इस रेंज में ज्यादा वैल्यू देता है और ₹35,000 के अंदर सबसे स्मार्ट चॉइस साबित हो सकता है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें