Tech News
Realme GT 8 Pro और GT 8 हुए लॉन्च, मिलेगा दमदार कैमरा और 7000mAh बैटरी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, October 21, 2025
Last Updated On: Tuesday, October 21, 2025
Realme GT 8 Pro अपने पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप, Ricoh GR कैमरा सिस्टम और बड़ी 7,000mAh बैटरी के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर आया है। जबकि Realme GT 8 थोड़ा सस्ता विकल्प है, यह भी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स का बैलेंस्ड प्रदान करता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Tuesday, October 21, 2025
रियलमी ने चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को एक इवेंट के दौरान पेश किया है, जहां GT 8 Pro मॉडल को खासतौर पर इसके पावरफुल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के लिए सराहा गया। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और Ricoh GR कैमरा लेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
Realme GT 8 Pro की शुरुआती कीमत चीन में 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने कई अन्य वेरिएंट भी पेश किए हैंः
- 16GB + 256GB: 4,299 युआन (लगभग 53,000 रुपये)
- 12GB + 512GB: 4,499 युआन (लगभग 56,000 रुपये)
- 16GB + 512GB: 4,699 युआन (लगभग 58,000 रुपये)
- 16GB + 1TB: 5,199 युआन (लगभग 64,000 रुपये)
वहीं, Realme GT 8 का बेस वेरिएंट 2,899 युआन (करीब 36,000 रुपये) से शुरू होता है। दोनों स्मार्टफोन्स ब्लू, व्हाइट और ग्रीन रंगों में उपलब्ध होंगे।
डिस्प्ले और डिजाइन
दोनों स्मार्टफोन्स में 6.79 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 7,000 निट्स तक बताई गई है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,200Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसके साथ 100% DCI-P3 और sRGB कलर गामट भी मौजूद है, जिससे डिस्प्ले बेहद शार्प और कलरफुल अनुभव देता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Realme GT 8 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है, जबकि GT 8 में Snapdragon 8 Elite चिप का उपयोग किया गया है। दोनों फोन्स में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। GT 8 Pro में UFS 4.1 स्टोरेज और स्टैंडर्ड वेरिएंट में UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप
Realme GT 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Ricoh GR लेंस (f/1.8) के साथ 22mm फोकल लेंथ, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें दो-एक्सिस OIS और 120x डिजिटल जूम की सुविधा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Realme GT 8 में भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। दोनों स्मार्टफोन्स 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
बैटरी और चार्जिंग
दोनों मॉडल्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Realme GT 8 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग और GT 8 में 100W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ये फोन्स कुछ ही मिनटों में 50% से ज्यादा चार्ज हो सकते हैं।
अन्य फीचर्स
दोनों फोन्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 6, वाई-फाई 7 और NFC जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं दी गई हैं। इनके अलावा, IP69, IP68 और IP66 सर्टिफिकेशन के साथ ये स्मार्टफोन्स धूल और पानी से भी सुरक्षित हैं।
Realme GT 8 Pro अपने पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप, Ricoh GR कैमरा सिस्टम और बड़ी 7,000mAh बैटरी के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर आया है। जबकि Realme GT 8 थोड़ा सस्ता विकल्प है, यह भी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स का बैलेंस्ड प्रदान करता है। अगर Realme इन मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च करता है, तो यह निश्चित रूप से प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचा देगा।