OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, जानें क्या-क्या काम करेगा
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, January 8, 2026
Updated On: Thursday, January 8, 2026
ChatGPT Health: OpenAI ने ChatGPT के लिए एक नया हेल्थ-डेडिकेटेड फीचर लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स हेल्थ रिपोर्ट समझने, डाइट-वर्कआउट प्लान बनाने और वेलनेस ऐप्स से डेटा कनेक्ट करने जैसे कई काम एक ही जगह पर कर सकेंगे. जानें यह नया फीचर कैसे काम करेगा और कितनी सुरक्षित है आपकी जानकारी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Thursday, January 8, 2026
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में लगातार नए प्रयोग कर रही OpenAI ने अब हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा कदम रखा है. कंपनी ने अपने पॉपुलर चैटबॉट के लिए ChatGPT Health नाम का नया फीचर पेश किया है. यह फीचर यूजर्स को हेल्थ से जुड़ी बातचीत के लिए एक अलग और सुरक्षित स्पेस देता है. ChatGPT Health के जरिए यूजर्स टेस्ट रिपोर्ट समझने, डॉक्टर अपॉइंटमेंट की तैयारी करने, डाइट और फिटनेस पर सलाह लेने से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े सवाल भी पूछ सकेंगे. खास बात यह है कि इस स्पेस में की गई बातचीत को सामान्य चैट हिस्ट्री से अलग रखा जाएगा, जिससे प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी बेहतर बनी रहे.
इस नए फीचर में थर्ड-पार्टी वेलनेस ऐप्स को कनेक्ट करने की सुविधा, नई AI कैपेबिलिटीज और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी मिलती है. फिलहाल कंपनी इसका पायलट टेस्ट रन कर रही है और आने वाले महीनों में इसे बड़े लेवल पर भी रोलआउट किया जा सकता है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
हेल्थ से जुड़ी चैट्स के लिए अलग स्पेस
ChatGPT Health को खास तौर पर हेल्थ से जुड़े सवालों के लिए तैयार किया गया है, जहां यूजर्स अपनी टेस्ट रिपोर्ट समझ सकते हैं, डॉक्टर से मिलने से पहले जरूरी तैयारी कर सकते हैं और डाइट व एक्सरसाइज से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही इसी स्पेस में हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं, जिससे यूजर्स को हर हेल्थ से जुड़ी जानकारी एक ही जगह पर मिल सके. कंपनी का कहना है कि इस स्पेस में की गई सभी हेल्थ चैट्स को सामान्य चैट हिस्ट्री से अलग रखा जाएगा, ताकि सेंसिटिव हेल्थ डेटा सुरक्षित रहे और किसी भी तरह के डेटा लीक का खतरा कम किया जा सके.
यह फीचर कैसे करेगा काम?
ChatGPT Health में यूजर्स अपने हेल्थ और फिटनेस ऐप्स जैसे Apple Health, MyFitnessPal, Peloton और कुछ मेडिकल रिकॉर्ड सर्विसेज को लिंक कर सकते हैं, जिससे प्लेटफॉर्म को यूजर के हेल्थ डेटा की बेहतर समझ मिल सके. इन ऐप्स से कनेक्ट होने के बाद ChatGPT यूजर की जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब दे सकता है और लैब रिपोर्ट, दवाओं का रिकॉर्ड, अपॉइंटमेंट डिटेल्स और हेल्थ पैटर्न को समझने में मदद करता है. हालांकि OpenAI ने साफ तौर पर कहा है कि यह फीचर इलाज या मेडिकल डायग्नोसिस के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि इसका उद्देश्य सिर्फ हेल्थ से जुड़ी जानकारी और सपोर्ट देना है.
थर्ड-पार्टी ऐप्स से भी कनेक्शन
कंपनी के मुताबिक, ChatGPT Health के जरिए यूजर्स अपने इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड और वेलनेस ऐप्स को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे हेल्थ डेटा के आधार पर लैब रिपोर्ट्स को समझना और क्लिनिकल अपॉइंटमेंट की तैयारी करना आसान हो जाएगा. इसके अलावा इस स्पेस में यूजर्स अपनी डेली एक्टिविटी और स्लीप पैटर्न को ट्रैक कर सकते हैं, डाइट और एक्सरसाइज को लेकर चर्चा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर हेल्थ इंश्योरेंस ऑप्शंस की तुलना भी कर सकते हैं.
प्राइवेसी और रोलआउट की जानकारी
OpenAI का कहना है कि ChatGPT Health में होने वाली सभी बातचीत पूरी तरह एन्क्रिप्टेड रहती हैं और इनका इस्तेमाल AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाएगा. यह नया हेल्थ फीचर एक अलग और सुरक्षित एनवायरनमेंट में काम करता है, जिससे यूजर का पर्सनल और हेल्थ डेटा सुरक्षित बना रहता है. ChatGPT Health को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, हालांकि इसकी उपलब्धता अलग-अलग देशों और डेटा प्रोवाइडर्स के हिसाब से बदल सकती है.
यह भी पढ़ें :- Upcoming Bikes January 2026: गदर काटने आ रही हैं ये बाइक्स, Bullet 650 से लेकर KTM RC 160 तक की लिस्ट
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














